राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः बासित खान की मौत के केस में पुलिस का बड़ा खुलासा, नहीं था मॉब लिंचिंग का मामला

जयपुर में 4 फरवरी को हुई कश्मीरी युवक बासित खान की मौत के मामले में पुलिस ने साफ किया है कि ये मॉब लिंचिंग का मामला नहीं था, ये अकस्मात हुआ झगड़ा था, जिसमें बासित खान की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने घटना के एक आरोपी आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
कश्मीरी युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 7, 2020, 7:49 PM IST

जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में 4 फरवरी को कश्मीरी युवक बासित खान की मौत के बाद पुलिस ने हत्यारे आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

कश्मीरी युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वहीं इस पूरे प्रकरण में पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा एक प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी गई कि इस पूरे प्रकरण का मॉब लिंचिंग से कोई भी लेना देना नहीं है. यह एक अकस्मात घटनाक्रम रही, जिसमें आपसी झगड़े के चलते कैटरिंग का काम करने वाले कश्मीरी युवक बासित की मौत हो गई.

ये हुआ था मामला

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि जम्मू के कुपवाड़ा जिले के रहने वाले 17 वर्षीय बासित उर्फ गुलाम मोहिउद्दीन खान का 4 फरवरी को हरमाड़ा थाना इलाके में स्थित एक मैरिज गार्डन में साथ ही काम करने वाले आदित्य कुमार के साथ झगड़ा हुआ.

बताया जा रहा है कि शादी समाप्त होने के बाद कैटरिंग स्टाफ खाना खाकर गाड़ी में बैठने जा रहा था और इसी दौरान गाड़ी में बैठने की बात को लेकर बासित और आदित्य कुमार के बीच में झगड़ा हो गया. जिसमें आरोपी आदित्य ने बासित के सर पर मुक्के से वार कर दिया.

पढ़ें- खतरा टला: कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगियों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

झगड़े के बाद बासित सदर थाना इलाके में स्थित हसनपुरा में अपने कमरे पर लौट आया, जहां पर उसे अनेक बार उल्टी हुई. जिस पर उसके साथी उसे एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर इलाज के दौरान बासित की गुरुवार देर रात मौत हो गई.

पढ़ें- टिड्डियों ने बर्बाद कर दी करीब 7 अरब की रबी फसल, अन्नदाता हुए मायूस

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बासित के शव के पोस्टमार्टम में भी अंदरूनी चोट लगने के चलते मौत होने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया और परिजन शव लेकर बारमुला के लिए रवाना हो गए.

वहीं अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस जांच में यही सामने आया है कि इस घटना का मॉब लिंचिग से कोई संबंध नहीं है. ये एक अकस्मात झगड़ा था, जिससे ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details