जयपुर. कहते हैं, बुरे काम का परिणाम हमेशा बुरा होता है. कुछ ऐसा ही मामला जयपुर से सामने आया है, जहां अदालत ने चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले अभियुक्त को फांसी की सजा दी है. अदालत ने कहा कि अभियुक्त को (Jaipur Pocso Court Verdict in Rape Case) सभ्य समाज में जीवित रहने का कोई हक नहीं है. उसने अपनी काम वासना मिटाने के लिए न सिर्फ मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसा घृणित कार्य किया, बल्कि बाद में उसकी हत्या भी कर दी. आदालत ने कहा कि अभियुक्त के कृत्य से पीड़ित परिवार जीवन भर इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाएगा.
गौरतलब है कि अदालत ने गत पांच फरवरी को अभियुक्त को अपहरण, दुष्कर्म और हत्या सहित (Jaipur Rape and Murder of Four Year Girl) अन्य धाराओं में दोषी करार दिया था. मामले के विशेष लोक अभियोजक महावीर सिंह किशनावत ने बताया कि कोर्ट ने इस केस को गंभीर मानते हुए (Big Decision of Jaipur Pocso Court) दैनिक सुनवाई की है. वहीं, अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में 41 गवाहों के बयान दर्ज कराए और केस से जुड़े 139 दस्तावेज पेश किए गए. अभियोजन पक्ष की ओर से प्रकरण का दुर्लभतम बताते हुए कोर्ट से अभियुक्त को फांसी की सजा देने का आग्रह किया गया था.