जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम अशोक गहलोत ने कोविड टेस्ट का रेट कम करने का फैसला लिया है. गहलोत ने कोविड टेस्ट का रेट 1200 की बजाय 800 रुपए तय कर दिया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शनिवार को रिव्यू मीटिंग में यह निर्णय लिया गया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना को छुपाने की जरूरत नहीं है. प्राइवेट अस्पतालों में भी अन्य सुविधाओं के चार्ज फिक्स कर दिए गए हैं, जितनी जांच होगी उतना ही कोविड का पता चलेगा. गहलोत ने एक बार फिर मास्क लगाने और 20 से 30 सेकंड तक साबुन से हाथ धोने की अपील की है.
पढ़ें-AIIMS के डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया की सलाह पर लंग्स का ट्रीटमेंट लेंगे सचिन पायलट
गहलोत ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक हमें सभी को सतर्क और सावधान रहना होगा. इसके लिए जरूरी है कि सरकार की ओर से जो नो एंट्री का अभियान चलाया जा रहा है, उसमें सभी अपनी भागीदारी निभाएं. बिना मास्क के कोई भी घर से बाहर नहीं निकले और 2 गज की दूरी बनाए रखें. उन्होंने कहा कि हर 20 से 30 सेकंड तक बार-बार हाथ धोने की जरूरत है.
सीएम गहलोत ने कहा कि लोग घरों से बाहर हैं, एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं तो कई बार लापरवाही करते हुए हाथ नहीं धोते. जबकि सभी को बार-बार हाथ धोने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में सरकार जनता को हरसंभव मदद देने की कोशिश कर रही है. बस जरूरत है कि जनता भी सरकार का साथ दे और जो गाइडलाइन बना रही है उसकी पालना करें.
कोरोना में लोगों को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए सरकार लगातार टेस्ट दरों में भी कमी कर रही है. कोरोना की टेस्ट की जो दरें हैं, उसमें सरकार समय-समय पर कटौती करती आ रही है. उन्होंने कहा कि जो जांच पहले बहुत महंगी थी, उसे आम आदमी की रेंज से मिलाते हुए 1200 कर दिया था. लेकिन अब इसे और कम करते हुए 800 कर दिया गया है.