राजस्थान

rajasthan

आबकारी विभाग में बड़ा बदलाव, 36 अधिकारी किए गए इधर से उधर

By

Published : Jun 24, 2020, 9:22 AM IST

कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है, लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब सरकारी दफ्तरों में कामकाज ने फिर तेजी पकड़ना शुरू कर दिया है. इसके चलते आबकारी आयुक्त ने विभाग में बड़ा बदलाव करते हुए 36 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.

राजस्थान समाचार, 36 officers transfers, excise department of rajasthan
आबकारी विभाग में बड़ा बदलाव

जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब प्रदेश भर के सरकारी दफ्तरों में कामकाज शुरू हो गए हैं. अनलॉक फेज वन में सरकारी विभागों में तबादलों का दौर भी शुरू हो गया है. आबकारी आयुक्त विष्णु चरण मालिक ने प्रदेश भर में बड़े स्तर पर आबकारी विभाग में जिला आबकारी अधिकारियों सहित प्रदेश में तमाम इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर कर दिए हैं. आबकारी आयुक्त ने विभाग में कुल 36 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.

यह भी पढ़ेंःCWC की बैठक में गहलोत ने रखी राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग

वहीं निलंबित चल रहे चार आबकारी निरीक्षकों को एक बार फिर से पोस्टिंग दे दी है. इनमें निरीक्षक कीर्ति सिंह मीणा को आबकारी निरीक्षक वृत जगतपुरा शहर में तैनात किया गया है. वहीं संजय कुमार रावत को आबकारी निरीक्षक झालावाड़, आबकारी निरीक्षक उम्मीद राम को आबकारी निरीक्षक मसूदा अजमेर भेजा गया है. संतोष कुमार गुर्जर को ईपीएफ कोटपुतली जयपुर ग्रामीण दिया गया है.

किस अधिकारी को कहां दी गई तैनाती

अनिल कुमार जैन को लगाया जिला आबकारी अधिकारी दोसा
महेश भीमवाल को लगाया जिला आबकारी अधिकारी झालावाड़
देईदान सिंह को लगाया आबकारी अधिकारी ईपीएफ बीकानेर
तपेश चंद्र जैन को लगाया जिला आबकारी अधिकारी कोटा
अमरजीत सिंह को लगाया जिला आबकारी अधिकारी धौलपुर
लक्ष्मी नारायण को लगाया सहायक आबकारी अधिकारी सामान्य शाखा सीकर
राणा प्रताप सिंह को लगाया सहायक आबकारी अधिकारी सामान्य शाखा अजमेर
सैयद बसरत अली को लगाया जिला आबकारी अधिकारी बांसवाड़ा
सुमेर सिंह मीणा को लगाया जिला आबकारी अधिकारी झुंझुनू
महिपाल सिंह राणावत को लगाया सहायक आबकारी अधिकारी ईपीएफ भीलवाड़ा
पुनिया राम मीणा को लगाया आबकारी निरीक्षक वृत राजगढ़ अलवर
प्रदीप बिश्नोई को लगाया आबकारी अधिकारी पोकरण जैसलमेर
धर्मेंद्र कुमार चौधरी को लगाया आबकारी निरीक्षक बांसवाड़ा
धर्मेंद्र कुमार शर्मा को लगाया आबकारी निरीक्षक चित्तौड़गढ़ बेगू
अदिति सिंह को लगाया आबकारी निरीक्षक नेशनल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन जैतपुरा जयपुर
मांगीलाल को लगाया आबकारी निरीक्षक सुजानगढ़ चूरु
योगेंद्र सिंह को लगाया आबकारी निरीक्षक बयाना भरतपुर
सत्यवीर सिंह को लगाया आबकारी निरीक्षक भरतपुर
विवेक शर्मा को लगाया आबकारी निरीक्षक कोटपुतली जयपुर ग्रामीण
जसवंत सिंह राठौड़ को लगाया आबकारी निरीक्षक चित्तौड़गढ़
सरिता भार्गव को लगाया आबकारी निरीक्षक सीएसडी बीकानेर
राकेश खत्री को लगाया आबकारी निरीक्षक बाड़मेर
रमेश चौधरी को लगाया आबकारी निरीक्षक सांचौर जालौर
आशीष शर्मा को लगाया आबकारी निरीक्षक भीलवाड़ा
अंकिता माथुर को लगाया आबकारी निरीक्षक सांगानेर जयपुर शहर
नीलम सैनी को लगाया आबकारी निरीक्षक अलवर पूर्व
आशुतोष बगड़िया को लगाया आबकारी निरीक्षक नीमकाथाना सीकर
परमानंद पाटीदार को लगाया सहायक आबकारी अधिकारी सामान्य शाखा झालावाड़
कीर्ति सिंह मीणा को लगाया आबकारी निरीक्षक जगतपुरा जयपुर शहर
संजय कुमार रावत को लगाया आबकारी निरीक्षक झालावाड़
उमेद राम को लगाया आबकारी निरीक्षक मसूदा अजमेर
संतोष कुमार गुर्जर को लगाया प्रभारी अधिकारी ईपीएफ कोटपुतली जयपुर ग्रामीण
गिरवर शर्मा को लगाया सहायक आबकारी अधिकारी सामान्य शाखा जयपुर प्रथम
अर्चना को लगाया सहायक आबकारी अधिकारी विंटेज अलवर
तरुण अरोड़ा को लगाया आबकारी निरीक्षक अजमेर उत्तर
संपत राम सेन को लगाया आबकारी निरीक्षक टोंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details