जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव करते हुए आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. गहलोत सरकार ने 33 आईएएस अधिकारियों (29 IAS officers transferred) के तबादले किए हैं. इसके साथ ही 4 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है. इसमें खास कर जयपुर जिला कलेक्टर को बदला गया है. अब जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित होंगे. वहीं UPSC की टॉपर टीना डाबी को जैसलमेर का जिला कलेक्टर बनाया गया है. इसके साथ ही 16 आईपीएस अफसरों के भी तबादले कर दिए गए हैं. इसके साथ ही 36 आईएफएस के भी तबादले कर दिए गए हैं. इसके अलावा 7 आईएफएस को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है.
इनका हुआ तबादला
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार वीना प्रधान को विभागीय जांच जयपुर, कैलाश चंद मीणा को संभागीय आयुक्त जोधपुर, प्रतिभा सिंह को निदेशक पंचायत राज जयपुर, विजय पाल सिंह को प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर, रेणु जयपाल को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग जयपुर, रश्मि गुप्ता को निदेशक जल ग्रहण विकास एवं भूल संरक्षण विभाग जयपुर, विश्राम मीणा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज, प्रकाश राजपुरोहित को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर, जितेंद्र कुमार सोनी को जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट अलवर, विश्व मोहन शर्मा को शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर, नकाते शिवप्रसाद मदन को प्रबंध निदेशक राजस्थान औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम रीको एवं पदेन आयुक्त दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर जयपुर, संदेश नायक को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर व अनिल कुमार अग्रवाल को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट धौलपुर लगाया गया है.
पढ़ें.ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की तैयारी: आईपीएस के बाद अब आईएएस और आरएएस की तबादला सूची, डीओपी ने की तैयारी
ओम प्रकाश कसेरा को आयुक्त विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय निवेश संवर्धन ब्यूरो राजस्थान जयपुर, आशीष गुप्ता को आयुक्त एवं संयुक्त सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग प्रबंध निदेशक राज कॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर, प्रदीप के गवांडे को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक उदयपुर, मनीषा अरोड़ा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान हथकरधा विकास निगम जयपुर, इंद्रजीत यादव को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर बनाया गया है.
पढ़ें.वन विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल: 228 कार्मिकों के किए तबादले, 22 रेंज अधिकारियों के प्रमोशन
टीना डाबी को जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर तैनात किया गया है. प्रताप सिंह को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम जयपुर, अमित यादव को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी राजस्थान जयपुर, रविंद्र गोस्वामी को जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट बूंदी, आर्तिका शुक्ला को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं पदेन मुख्य कार्यकारी अधिकारी मांडा अलवर, अवधेश मीणा को आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, गौरव सैनी को सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, सुनील कुमार को आयुक्त नगर निगम अजमेर, देवेंद्र कुमार को संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर, श्रीनिधि बीटी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा भरतपुर, टी शुभमंगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जिला कार्यक्रम समन्वयक मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा सिरोही लगाया गया है.
पढ़ें.Rajya Sabha election impact: विधायकों की पसंद के अफसरों के हो रहे तबादले, डीओपी ने जारी की 12 आरएएस अफसरों की तबादला सूची
इनको मिली अतरिक्त जिम्मेदारी
इसके अलावा हेमंत कुमार गेरा को प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग के साथ महानिदेशक हरीश चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान एवं प्रमुख शासन सचिव प्रशिक्षण जयपुर, डॉ. पृथ्वी को शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परियोजना कल्याण विभाग राजस्थान जयपुर के साथ मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान जयपुर, जितेंद्र कुमार उपाध्याय को शासन सचिव सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय स्टेट मोटर गैराज विभाग जयपुर के साथ निदेशक एवं मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग कंट्रोल सर्किट हाउस जयपुर, पवन कुमार गौतम को परियोजना निदेशक राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के साथ संयुक्त शासन सचिव जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग निदेशक जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. इसके साथ ही आईएएस राजेन्द्र किशन को विशेष शासन सचिव संस्कृत शिक्षा विभाग जयपुर, ओमप्रकाश बुनकर को जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट कोटा, नलिनी कठोतिया को प्रबंध निदेशक ग्रामीण गैर कृषि क्षेत्र विकास अधिग्रहण जयपुर, हरिओम मीणा को निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं पदेन संयुक्त सचिव जयपुर लगाया गया है.
एक आरएएस को किया एपीओ:वहीं आरएएस नारायण सिंह चारण को एपीओ किया गया है. चारण अपनी उपस्थिति कार्मिक विभाग 4 में देंगे.
16 आईपीएस के भी ट्रांसफर
आईपीएस प्रसन्न कुमार खमेसरा को महा निरीक्षक पुलिस कोटा रेंज, गौरव श्रीवास्तव को महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज, विकास कुमार को महानिरीक्षक पुलिस एटीएस जयपुर, कैलाश चंद विश्नोई को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पुलिस आयुक्तालय जयपुर, श्वेता धनकड़ पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, प्रीति जैन को निदेशक इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग अकेडमी जयपुर, प्रदीप मोहन शर्मा को कमांडेंट हाड़ी रानी बटालियन अजमेर, राजीव प्रचार को पुलिस आयुक्त पूर्व पुलिस आयुक्त जयपुर, प्रहलाद सिंह को पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर, अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, मृदुल कच्छावा को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू, अमृता दोहुन पुलिस उपायुक्त जोधपुर शहर पूर्व पुलिस आयुक्तालय, वंदिता राणा को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पश्चिम, राजकुमार चौधरी को कमांडेंट बटालियन आरएसी बीकानेर, संजीव नैन को पुलिस अधीक्षक दौसा, योगेश गोयल को पुलिस उपायुक्त जयपुर से दक्षिण को लगाया गया है.
36 आईएफएस के भी किए गए तबादले
मनीष कुमार गर्ग प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्य योजना एवं बंदोबस्त जयपुर, हरिनंदन तोमर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर, नमिता जी प्रियदर्शी को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक जयपुर, वेंकटेश शर्मा को शासन सचिव वन विभाग जयपुर, बी प्रवीण को सदस्य सचिव राजस्थान राज्य प्रदूषण वितरण मंडल जयपुर, राजकुमार सिंह को मुख्य वन संरक्षक भरतपुर, विजय एन को मुख्य वन संरक्षक अजमेर, ख्याति माथुर को वन संरक्षक (वन सुरक्षा) जयपुर, महेश चंद्र गुप्ता को वन संरक्षक तकनीकी सहायक प्रधान मुख्य वन संरक्षक ऑफ जयपुर, शारदा प्रताप सिंह को क्षेत्र निदेशक मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व कोटा, सेड्डू राम यादव को चेतन निदेशक रणथंभौर बाघ परियोजना सवाई माधोपुर, सुनील को उप वन संरक्षक वन सुरक्षा जयपुर टी मोहनराज को उप वन संरक्षक बूंदी, कपिल चंद्रावल को उप वन संरक्षक वन्यजीव चिड़ियाघर जयपुर, प्रदीप कौर को उप वन संरक्षक जयपुर का प्राधिकरण जयपुर, शुभांग शशि को ओपन संरक्षक उदयपुर उत्तर, सुगनाराम जाट को ओपन संरक्षक डूंगरपुर में लगाया गया है.
पढ़ें.Dungarpur SP Transferred: एसपी सुधीर जोशी का ट्रांसफर, शराब तस्करी से 'मंथली रिश्वत' का लगा था आरोप... राशि डोगरा को कमान
इसके साथ ही सोहन जोरिहार को उप वन संरक्षक वन्यजीव चिड़ियाघर, आशुतोष ओझा को उप वन संरक्षक का योजना कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक ऑफ जयपुर, संग्राम सिंह कटिहार को क्षेत्र निदेशक रणथंभौर बाघ परियोजना सवाई माधोपुर, अजय चित्तौड़ा को ओपन संरक्षक वन्यजीव जयपुर, अशोक कुमार मेहरिया को कार्य योजना अधिकारी उदयपुर, हरिकिशन सारस्वत को उप वन संरक्षक वन सुरक्षा मुख्यालय कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक ऑफ जयपुर, देवेंद्र कुमार जागावत को क्षेत्र निदेशक सरिस्का बाघ परियोजना अलवर, रमेश कुमार मालपानी को उप वन संरक्षक राजस्थान राजनीति एवं वन्य जीव प्रशिक्षण संस्थान जयपुर, महेंद्र कुमार शर्मा को वन संरक्षक भरतपुर, आलोक नाथ गुप्ता को उपवन संरक्षक वन्यजीव राजसमंद, अजीत उचोई को ओपन संरक्षक जोधपुर, मोहित गुप्ता को उपवन संरक्षक जयपुर, गौरव गर्ग को ओपन संरक्षक उदयपुर, विजय शंकर पांडे को संरक्षक चित्तौड़गढ़, श्रवण कुमार आर को उप वन संरक्षक सवाई माधोपुर, रवि कुमार मीणा को प्रशासन कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय आयोजना एवं बंदोबस्त जयपुर, वैंकदोथ छेदन कुमार को उप वन संरक्षक झालावाड़, सुरेश कुमार आबूसरिया को उप वन संरक्षक श्रीगंगानगर, अभिमन्यु सहारण को उप वन संरक्षक वन्यजीव भरतपुर लगाया गया है.
7 आईएफएस को दी अतिरिक्त जिम्मेदारी
मनीष कुमार गर्ग प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्य योजना एवं वन बंदोबस्त जयपुर के साथ परियोजना निदेशक आरएसबीपी जयपुर, अर्जित बनर्जी अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक आईटी जयपुर के साथ अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रम एवं विधि जयपुर, उदयशंकर अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन सुरक्षा जयपुर के साथ अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास एवं अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक संशोधन एवं मूल्यांकन जयपुर, महेश चंद्र गुप्ता वन संरक्षक एवं तकनीकी सहायक प्रधान मुख्य वन संरक्षक जयपुर के साथ मुख्य वन संरक्षक जयपुर, राजकुमार जैन वन संरक्षक प्रबोधन एवं मूल्यांकन जयपुर के साथ मुख्य वन संरक्षक जयपुर, प्रदीप कौर उप वनसंरक्षक जयपुर विकास प्राधिकरण के साथ वन संरक्षक जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर, आलोक नाथ गुप्ता उप वन संरक्षक वन्यजीव राजसमंद के साथ उप वन संरक्षक राजसमंद का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे.