राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान breaking news... - rajasthan news

rajasthan breaking

By

Published : Oct 24, 2019, 8:19 AM IST

Updated : Oct 24, 2019, 9:37 PM IST

06:56 October 24

rajasthan breaking

जयपुर  @ 9.26 pm

  • दिवाली पर एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश 
  • प्रमुख चिकित्सालय 26 से 29 अक्टूबर तक round-the-clock खोलने के भी निर्देश 
  • जिला कलेक्टर ने एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक को लिखा पत्र
  • जलने से घायल मरीजों को जल्द और गुणवत्ता का मिले इलाज
  • अतिरिक्त रजिस्टर मेंटेन करने और पालना रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजने का भी दिया निर्देश

जयपुर @ 8.21 pm

  • दीपावली पर बिजली विभाग का एक्शन 
  • आमेर में पकड़े बिजली चोरी के मामले 
  • बिजली चोरी करने वालों के पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना
  • एक बड़े होटल में पकड़ा चोरी का मामला
  • जयपुर दरबार होटल में बिजली चोरी के मामले में 7.5 लाख रुपये की भरी वीसीआर
  • विशाल भरने के बाद होटल का काटा बिजली कनेक्शन
  • कपड़ा शोरूम में घरेलू कनेक्शन को कमर्शियल उपयोग लेने पर भरी डेढ़ लाख की वीसीआर
  • एईएन विकास बंसल और जेईएन पल्लवी नाग ने की कार्रवाई

जयपुर @ 7.35 pm

  • 4.76 करोड़ की ज्वेलरी और बुलियंस भी जब्त
  • रवि सूर्या ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर हुंडी के गोरखधंधे का भी खुलासा
  • 2.15 करोड़ रुपए की हुंडियों की जानकारी आई सामने
  • 37 करोड़ रुपए के बेनामी लेनदेन का हुआ खुलासा
  • 13 करोड़ रुपए के नगद निवेश, 8 करोड़ रुपए की कैश रिसीट
  • 16 करोड़ रुपए के अन्य लेनदेन की जानकारी आई सामने
  • जमीनों की खरीद-फरोख्त में बड़े पैमाने पर काले धन का इस्तेमाल
  • रवि सूर्या ग्रुप में निवेश की हो हो सकती है उच्च स्तरीय जांच
  • आयकर छापों में 29 बेनामी लॉकर्स का भी हुआ खुलासा
  • लॉकर से कई काले कारनामों का हो सकता है पर्दाफाश
  • बड़े पैमाने पर हार्ड डिस्क, लैपटॉप,
  • कंप्यूटर पेनड्राइव सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त

जयपुर @ 6.53 pm

  • DRI राजस्थान का बड़ा एक्शन
  • 7 करोड़ की नशीली प्रतिबंधित दवाइयां सीज
  • US सहित अन्य देशों में भेजा जा रहा था कंसाइनमेंट
  • मार्बल फ्लॉवर पॉट में छुपाकर हो रही थी तस्करी
  • जयपुर, नसीराबाद और दिल्ली में एक्शन
  • 1,55,000 टेबलेट्स के पैकेट किये डिटेन
  • 6 लोगों को DRI राजस्थान ने लिया हिरासत में
  • 81 हजार टेबलेट्स जयपुर से, 13 हजार नसीराबाद से 
  • दिल्ली से 61, 000 टेबलेट्स आई पकड़ में

जयपुर @ 5.43 pm

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल आएंगे जयपुर
  •  25 अक्टूबर को 8.35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे ओम बिरला
  • राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के प्रोग्राम में होंगे शामिल
  • दोपहर 2 बजे की ट्रेन से कोटा के लिए होंगे रवाना

जयपुर @ 5.21 pm

  • नशे के खिलाफ जयपुर पुलिस का 'क्लीन स्वीप' अभियान
  • तीन चरणों में जयपुर पुलिस ने चलाया अभियान
  • मादक पदार्थ तस्करों की सबसे पहले हुई पहचान
  • ड्रग्स सप्लाई होने वाली करीब 100 जगहों पर डाली गयी रेड
  • पुलिस ने 48 घंटो तक शहर में लगातार चलाया अभियान
  • करीब 50 थानों की पुलिस ने शहर में दी अलग अलग जगह दबीश
  • अवैध शराब बेचने वाली जगहों पर भी दी गयी दबीश
  • पुलिस ने किया है शहर में 93 तस्करों को गिरफ्तार
  • करीब 150 किलों ड्रग्स की गयी है बरामद 
  • दूसरे चरण में शहर के युवाओं को किया जायेगा जागरुक
  • नशे से होने वाले नुकसान से कराया जायेगा अवगत
  • तीसरे चरण में ड्रग्स ऐडिक्ट की हुई है पहचान
  • करीब 400 लोगों को शहर में किया जायेगा चिन्हित
  • ऐडिक्ट युवाओ का करवाया जायेगा उपचार
  • 30 दिन में जयपुर को ड्रग्स मुक्त बनाने का पुलिस कमिश्नर ने किया दावा 

जयपुर @ 4.20 pm

  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दी शुभकामनाएं
  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को दी शुभकामना
  • टिवीटर के जरिये दी शुभकामनाएं

जयपुर @ 4.05 pm

  • सांसद रामचरण बोहरा ले रहे अधिकारियों की बैठक
  • सांसद आदर्श ग्राम बड़ी का बास को लेकर ले रहे बैठक
  • एसडीएम सांगानेर तहसीलदार सहित ग्रामीणवासी मौजूद
  • विकास कार्यो की स्थिति की ले रहे रिपोर्ट

नागौर @ 3.47 pm

  • नारायण बेनिवाल को दिया गया जीत का प्रमाण पत्र
  • सहायक रिटर्निंग खीवसर इन्द्रजीत यादव ने दिया प्रमाण पत्र
  • खीवसर से नारायण बेनिवाल ने जीता हैं विधानसभा उपचुनाव

डूंगरपुर @ 3.24 pm

  • - दसवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
  •  - सदर थाना क्षेत्र के पाल बड़ा गांव की घटना
  • - 15 वर्षीय अंजना कलासुआ थी मृतका 
  • - आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा 
  • - पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया शव

जयपुर @ 3.19 pm

  • राजभवन में हुई पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र निदेशक पद खोजबीन समिति की बैठक
  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने ली बैठक
  • निदेशक पद के लिए अब नए सिरे से जारी होगी प्रक्रिया
  • इस पद के किये विज्ञापन जारी कर 30 दिन में आवेदन मांगे जाएंगे

अलवर @ 3.13 pm

  • भिवाड़ी में महिला थाना आज से विधिवत हुआ शुरू।
  • भिवाड़ी एसपी अमनदीप कपूर ने फीता काटकर किया शुभारम्भ।
  • थाने में आएंगे इलाके के चार पुलिस थाने के क्षेत्र।
  • भिवाड़ी जिले का पहला महिला थाना खुला शहर में।
  • आज से थाने में कटने लगेगी FIR।

भरतपुर @ 2.16 pm

  • मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की छापामार कार्रवाई
  • खाद्य संस्थानों पर लिए खाद्य पदार्थों के नमूने
  • सीएमएचओ डॉ कप्तान सिंह खुद पहुंचे खाद्य पदार्थों के नमूने लेने

जयपुर @ 2.04 pm

  • अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट की बड़ी कार्रवाई
  • शाम 4:30 बजे पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव करेंगे प्रेस वार्ता
  • कई दिनों से सीआईयू टीम लगी हुई थी ऑपरेशन में

जयपुर @ 1.17 pm

  • मंडावा उपचुनाव हार पर बोले भाजपा विधायक दल के उप नेता राजन राठौड़
  • मंडावा प्रभारी के रूप में हार को करता हूं सहर्ष स्वीकार
  • कहां सरकारी मशीनरी का उपचुनाव में हुआ दुरुपयोग
  • मंडावा में सर्वाधिक सरकारी कर्मचारी जिन पर रहा सरकार का प्रभाव
  • कहां निकाय चुनाव में नहीं पड़ेगा उपचुनाव परिणाम का असर

नागौर/झुंझुनू @ 12.50 PM

  • खींवसर सीट से RLP के नारायण बेनीवाल 4540 मतों से जीते
  • मंडावा में कांग्रेस की रीटा चौधरी 22000 मतों से आगे

नागौर/झुंझुनू @ 11.30 AM

  • खींवसर सीट से RLP के नारायण बेनीवाल 6465 मतों से आगे निकले
  • मंडावा में कांग्रेस की रीटा चौधरी 20341 मतों से आगे

नागौर/झुंझुनू @ 10.44 AM

  • खींवसर सीट से RLP के नारायण बेनीवाल 2191 मतों से आगे निकले
  • मंडावा में कांग्रेस की रीटा चौधरी 15768 मतों से आगे

नागौर/झुंझुनू @ 10.05 AM

  • खींवसर और मंडावा उप चुनाव मतगणना में कांग्रेस आगे
  • खींवसर सीट से कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा 3433 मतों से आगे
  • मंडावा में कांग्रेस की रीटा चौधरी 7844 मतों से आगे

नागौर/झुंझुनू @ 9.34 AM

  • खींवसर और मंडावा उप चुनाव मतगणना के शुरुआती दौर में कांग्रेस आगे
  • खींवसर सीट से कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा 3433 मतों से आगे
  • मंडावा में कांग्रेस की रीटा चौधरी 2144 वोटों से चल रही हैं आगे

नागौर/झुंझुनू @ 8.53 AM

  • खींवसर और मंडावा उप चुनाव मतगणना के शुरुआती दौर में कांग्रेस आगे
  • खींवसर सीट से कांग्रेस के हरेंद्र चल रहे है आगे
  • मंडावा में कांग्रेस की रीटा चौधरी 2144 वोटों से चल रही है आगे

नागौर/झुंझुनू @ 8.00 AM

  • खींवसर और मंडावा उप चुनाव के लिए मतगणना शुरू
  • नागौर और झुंझुनू में चल रही है मतगणना
  • दोनों ही मतगणना केंद्रों पर पुलिस बल तैनात

जयपुर @ 7.00 AM

  • राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
  • 156 RAS के किए गए तबादले
Last Updated : Oct 24, 2019, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details