राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में चोरों का आतंक, 48 घंटे में वाहन चोरी की 54 वारदातें... - Big Challenge for Rajasthan Police

राजधानी जयपुर में वाहन चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. शहर के हर कोने से 48 घंटे में ही 54 वाहन चोरी की वारदातें (Vehicle Theft Cases in Jaipur) होना सामने आई है. 48 घंटे में शहर से कार, मिनी ट्रक, ई-रिक्शा, पावर बाइक समेत अन्य वाहन चोरी हुए हैं.

Big Challenge for Rajasthan Police
जयपुर में वाहन चोरों का आतंक...

By

Published : Jan 3, 2022, 12:59 PM IST

जयपुर. नए साल पर 2 दिन में चोरों ने रिकॉर्ड तोड़ (Terror of Vehicle Thieves in Jaipur) दिया है. 2 दिन में हुई इतनी चोरी की वारदातों से पुलिस की मुश्किलें भी बढ़ गई है. इनमें से अभी तक एक भी चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हो पाया है. चोरों को पकड़ कर वाहनों को बरामद करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.

जयपुर शहर के विभिन्न थानों में 2 जनवरी को करीब 35 चोरी के मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, 1 जनवरी को वाहन चोरी के करीब 19 मामले दर्ज हुए थे. राजधानी जयपुर के सांगानेर, कानोता, करधनी, आमेर, करणी विहार, खोनागोरियां, जवाहर सर्किल, चित्रकूट, शास्त्री नगर, बजाज नगर, प्रताप नगरज सुभाष चौक, रामगंज समेत अन्य इलाकों से वाहन चोरी की वारदातें हुई हैं.

पढ़ें :Jaipur Police Caught Drug Smuggler : 5 किलो गांजा और 500 ग्राम डोडा-पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार...

पढ़ें :Robbery With Grocery Merchant: राजधानी में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, किराना व्यापारी से लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

सोडाला थाना इलाके से स्कूटर, शिवदासपुरा से मोटरसाइकिल, सांगानेर सदर थाना इलाके से बाइक, रामगंज थाना इलाके से बाइक, चित्रकूट और सिंधी कैम्प थाना इलाके से 2 बाइक, हरमाड़ा थाना इलाके से बाइक, कालवाड़ और रामनगरिया थाना इलाके से बाइक, मालवीय नगर से बाइक और कार प्रताप नगर सांगानेर से कार और बाइक, मालपुरा गेट से बाइक, बजाज नगर सांगानेर सदर से बाइक, शास्त्री नगर से ट्रक और चौमूं से बाइक, करणी बिहार से कार, जवाहर सर्किल, चित्रकूट और कानोता से बाइक चोरी हुई है.

पुलिस मामले दर्ज करके चोरों की तलाश (Big Challenge for Rajasthan Police) कर रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फुटेज के आधार पर वाहन चोरों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है. वारदातों का खुलासा करने के लिए स्पेशल टीमों का भी गठन किया गया है. पुलिस की स्पेशल टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details