राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान एटीएस ने की छापेमार कार्रवाई, IPL मैच पर सट्टेबाजी के बड़े नेटवर्क का किया खुलासा

राजस्थान एटीएस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. एटीएस ने आईपीएल सट्टे को लेकर जयपुर, नागौर, हैदराबाद और दिल्ली में एक साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. एटीएस ने करीब 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनमें से 7 सटोरिए हैदराबाद से और 7 जयपुर से पकड़े गए हैं. इसके अलावा दिल्ली और नागौर से छापेमार कार्रवाई के दौरान आरोपी भागने में कामयाब हो गए.

Jaipur news, jaipur hindi news
राजस्थान एटीएस ने की छापेमार कार्रवाई

By

Published : Oct 12, 2020, 8:07 AM IST

जयपुर. राजस्थान एटीएस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. एटीएस ने आईपीएल सट्टे को लेकर जयपुर, नागौर, हैदराबाद और दिल्ली में एक साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. एटीएस ने करीब 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनमें से 7 सटोरिए हैदराबाद से और 7 जयपुर से पकड़े गए हैं. इसके अलावा दिल्ली और नागौर से छापेमार कार्रवाई के दौरान आरोपी भागने में कामयाब हो गए.

राजस्थान एटीएस की छापेमार कार्रवाई

सटोरिए पुलिस को गच्चा देने के लिए और मोबाइल फोन की लोकेशन को डायवर्ट करने के लिए जगतपुरा में रेंज डायवर्टर डिवाइस भी लगा रखी थी. एटीएस और एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ के मुताबिक आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी के संबंध में संपर्क सूत्रों से प्राप्त आपराधिक आसूचना (इंटेलिजेंस) के आधार पर रविवार रात को हैदराबाद, जयपुर, नागौर और दिल्ली में एक साथ छापेमार कार्रवाई की गई. देखा जा रहा था कि इस अपराध में संलिप्त राजस्थान के सटोरिए अन्य राज्यों में पहचान छुपाकर अवैध गतिविधि में लिप्त हैं. साथ ही अन्य राज्यों के अपराधी राजस्थान में सक्रिय हैं. जिसके संबंध में पिछले कुछ दिनों से एटीएस के अधिकारियों को संबंधित स्थानों पर भेजकर सूचनाएं एकत्रित की जा रही थी.

सूचना एकत्रित करने के बाद स्थानीय पुलिस की सहायता से एटीएस ने इन स्थानों पर रेड कर सट्टेबाजी के उपयोग में लिए जा रहे उपकरण कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य तकनीकी उपकरण बरामद किए हैं. एटीएस अधिकारियों के मुताबिक आईपीएल सट्टे के खिलाफ कई स्थानों पर छापे मार कार्रवाई की गई है जिससे न सिर्फ यह साबित होता है कि यह अवैध गतिविधि अंतराज्यीय स्तर पर चल रही है, बल्कि एटीएस का प्रयास है कि इनके तार भारत से बाहर अन्य किन देशों से जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ेंःचूरू: असम की दस्तायब लड़की मामले में बड़ा खुलासा, पिता ने ही चंद पैसों के लिए किया था बेटी का सौदा

सट्टेबाजी क्या मैच फिक्सिंग के लिए भी की जा रही है, इस पर भी जांच पड़ताल की जा रही है. एटीएस अधिकारी पकड़े गए सटोरियों से पूछताछ कर रहे हैं. इस मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. एटीएस के अधिकारी मैच फिक्सिंग को लेकर भी जांच पड़ताल कर रहे हैं. इसके साथ ही सट्टेबाजी के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

एटीएस ने हैदराबाद तेलंगाना में छापामार कार्रवाई करते हुए राजस्थान के बीकानेर निवासी गणेश मल चालानी, जयपुर के वैशाली नगर निवासी पंकज सेतिया, राजस्थान के बीकानेर निवासी अशोक कुमार चालानी, बीकानेर निवासी सुरेंद्र चालानी, बीकानेर निवासी शांतिलाल बेद, बीकानेर निवासी भैराराम पुरोहित, बिहार निवासी मनोज पासवान को हिरासत में लिया है.

जयपुर के महेश नगर इलाके में छापामार कार्रवाई के दौरान जयपुर निवासी देवेंद्र कोठारी और मुंबई निवासी राजेंद्र शिववडकर को हिरासत में लिया. जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके में महिमा पैनोरमा पर छापामार कार्रवाई के दौरान बीकानेर निवासी गिरीश चंद गहलोत, बीकानेर निवासी उज्जवल सांखला, बीकानेर निवासी राहुल गहलोत, बिहार निवासी संजीव यादव और बीकानेर निवासी संतोष सुराणा को हिरासत में लिया गया. नागौर और दिल्ली में छापेमार कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. जिनकी भी तलाश की जा रही है. मौके पर पुलिस को कई सट्टा उपकरण बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details