जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे के आरपीएफ पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बरेली-न्यू भुज आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन में से 45 बोतल शराब बरामद की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बरेली-न्यू भुज आला हजरत एक्सप्रेस में अवैध रूप से शराब छिपाकर तस्करी की जा रही थी. जिस पर एक स्पेशल टीम का गठन कर अलवर रेलवे स्टेशन के पास आरपीएफ ने ट्रेन की चेकिंग की.
जानकारी के अनुसार अलवर रेलवे स्टेशन के पार आरपीएफ ने ट्रेन के एस 1 कोच में चेकिंग की तो उन्हें 2 संदिग्ध बैग नजर आए. वहीं, पुलिस ने जब कोच में टॉयलेट के पास रखे 2 काले रंग के संदिग्ध बैग की तलाशी ली तो उसमें 45 बोतल अंग्रेजी शराब भरी हुई पाई गई. जिसके बाद आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से पूछा तो किसी को भी उस बैग के बारे में पता नहीं था. हालांकि, आरपीएफ पुलिस ने दोनों बैग को अपनी हिरासत में ले लिया.