राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आरपीएफ स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई, बरेली न्यू भुज आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन से 45 बोतल शराब बरामद - Jaipur News

उत्तर पश्चिम रेलवे के आरपीएफ पुलिस की स्पेशल टीम ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. आरपीएफ ने बरेली न्यू भुज आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन से 45 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. हालांकि, अभी आरपीएफ पुलिस शराब की बोतलों को लेकर पूछताछ कर रही है.

जयपुर आरपीएफ कार्रवाई न्यूज, Jaipur RPF Action News

By

Published : Oct 5, 2019, 10:20 PM IST

जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे के आरपीएफ पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बरेली-न्यू भुज आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन में से 45 बोतल शराब बरामद की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बरेली-न्यू भुज आला हजरत एक्सप्रेस में अवैध रूप से शराब छिपाकर तस्करी की जा रही थी. जिस पर एक स्पेशल टीम का गठन कर अलवर रेलवे स्टेशन के पास आरपीएफ ने ट्रेन की चेकिंग की.

बरेली-न्यू भुज आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन से 45 बोतल शराब बरामद

जानकारी के अनुसार अलवर रेलवे स्टेशन के पार आरपीएफ ने ट्रेन के एस 1 कोच में चेकिंग की तो उन्हें 2 संदिग्ध बैग नजर आए. वहीं, पुलिस ने जब कोच में टॉयलेट के पास रखे 2 काले रंग के संदिग्ध बैग की तलाशी ली तो उसमें 45 बोतल अंग्रेजी शराब भरी हुई पाई गई. जिसके बाद आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से पूछा तो किसी को भी उस बैग के बारे में पता नहीं था. हालांकि, आरपीएफ पुलिस ने दोनों बैग को अपनी हिरासत में ले लिया.

पढ़ें- बंजारा बस्ती हटाने का मामलाः एसडीएम पर SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज...सांसद बेनीवाल ने की गिरफ्तारी की मांग

बता दें कि रेवाड़ी से जयपुर आते समय आरपीएफ के जवान महेंद्र गुर्जर ने बरेली-न्यू भुज आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन के एस 1 कोच में लावारिस बैग को देखा और खोल कर देखा तो उसमें शराब की बोतलें थी. जिसके बाद उन्होंने अपने अधिकारियों को सूचना दी और अलवर स्टेशन पर दोनों बैग को जमा करवाया. हालांकि, अभी आरपीएफ पुलिस ने दोनों संदिग्ध बैग को लेकर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details