राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में SOG की बड़ी कार्रवाई, 34500 रुपए के नकली नोट बरामद कर दो युवकों को किया गिरफ्तार - राजस्थान न्यूज

राजधानी जयपुर में जाली नोटों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसओजी ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एसओजी ने दो हजार और 500 के जाली नोट बरामद किए हैं.

Big action by SOG, SOG की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Aug 6, 2019, 7:37 PM IST

जयपुर. जाली नोटों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसओजी ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने तस्करों के पास से दो हजार और 500 के जाली नोट बरामद किए हैं. एसओजी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दूसरे राज्यों से बड़ी मात्रा में जाली नोट राजस्थान में लाए जा रहे हैं, जो कि विभिन्न शहरों में डिलीवर किए जा रहे हैं.

जयपुर में जाली नोटों के खिलाफ SOG की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर एसओजी की टीम ने जाल बिछाकर आज दोनों नोट तस्करों को दबोच लिया. मुखबीर से एसओजी को सूचना मिली थी कि दो नोट तस्कर राजधानी जयपुर और नागौर में जाली नोटों की तस्करी करने ट्रेन से जयपुर पहुंच रहे हैं. जिस पर एसओजी की टीम ने रेलवे स्टेशन के बाहर जाल बिछाकर मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दोनों नोट तस्करों को दबोच लिया.

ये भी पढ़ें: सीएम अशोक गहलोत दिल्ली के लिए रवाना

एसओजी के हत्थे चढ़े आरोपी राजवीर उर्फ रमेश और सीताराम से टीम ने 2000 और 500 के 34500 रुपए के नकली नोट बरामद किए. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एसओजी मुख्यालय लाया गया है, जहां उनसे जाली नोटों की तस्करी करने वाले नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details