जयपुर. जाली नोटों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसओजी ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने तस्करों के पास से दो हजार और 500 के जाली नोट बरामद किए हैं. एसओजी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दूसरे राज्यों से बड़ी मात्रा में जाली नोट राजस्थान में लाए जा रहे हैं, जो कि विभिन्न शहरों में डिलीवर किए जा रहे हैं.
मुखबिर की सूचना पर एसओजी की टीम ने जाल बिछाकर आज दोनों नोट तस्करों को दबोच लिया. मुखबीर से एसओजी को सूचना मिली थी कि दो नोट तस्कर राजधानी जयपुर और नागौर में जाली नोटों की तस्करी करने ट्रेन से जयपुर पहुंच रहे हैं. जिस पर एसओजी की टीम ने रेलवे स्टेशन के बाहर जाल बिछाकर मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दोनों नोट तस्करों को दबोच लिया.