जयपुर.सीआईडी-सीबी की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पिता-पुत्र को दबोचा है. सीआईडी सीबी ने यह कार्रवाई निकुंभ थाना इलाके में की है. जहां से सीआईडी की टीम ने 2 क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा और डोडाचूरा बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के सीमावर्ती जिलों चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में अफीम फसल की खेती की जाती है. ऐसे में सीआईडी की टीम को निकुंभ इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली.
जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस की मदद से सीआईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रकाश और रामनारायण के घर पर दबिश दी. जहां से टीम ने मौके से 2 क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध डोडा, डोडाचूरा, पिसा डोडा चूरा बरामद किया. जांच में सामने आया कि अफीम पट्टों के लाइसेंस नारकोटिक्स विभाग द्वारा जारी किए जाते हैं.