राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CST की ड्रग्स पेडलरो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 35 जगहों पर छापेमारी कर 14 आरोपियों को दबोचा - Operation Clean Sweep

जयपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 14 मुकदमें दर्ज कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 किलो गांजा, 2 किलो भाग सहित अन्य मादक पदार्थ भी जब्त किए है.

Major action against drugs pedalro, CST की ड्रग्स पेडलरो पर कार्रवाई
CST की ड्रग्स पेडलरो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

By

Published : Mar 18, 2020, 9:14 PM IST

जयपुर. पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पिछले 24 घंटों में शहर के 35 स्थानों पर एक साथ दबिश देकर ड्रग्स पेडलरो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 14 मुकदमें दर्ज कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें महिला तस्कर भी शामिल है.

CST की ड्रग्स पेडलरो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

शहर में पिछले 4 महीने से ड्रग्स को रोकने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पिछले चौबीस घंटों में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया कि, शहर के हरमाड़ा, झोटवाड़ा, करधनी, आमेर, रामनगरिया, कानोता, खोनागोरियान, जवाहर नगर, मानसरोवर और महेश नगर इलाके में ये दबिश दी गई.

पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव: गुजरात में दोनों सीटों पर कांग्रेस का चुनाव लड़ना तय, अब गुलाबी नगरी के भ्रमण पर निकले विधायक

जहां से 14 आरोपियों को दबोचा गया. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 किलो गांजा, 2 किलो भाग सहित अन्य मादक पदार्थ भी जब्त किए है. अशोक गुप्ता का कहना है कि क्लीन स्वीप के तहत अब तक 292 मुकदमे दर्ज कर पुलिस 362 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर चुकी है. जयपुर पुलिस का नशे के खिलाफ ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई के दौरान सामने आया कि पूर्व में पकड़े गए ड्रग्स पेडलर जो पुनः जमानत पर आकर इसी धंधे में लिप्त हो गए. जिस पर लगातार निगरानी रखी और फिर सीएसटी टीम द्वारा स्थानीय पुलिस थानों की मदद से 35 जगह दबिश दी गई.

पढ़ेंः बाड़मेरः प्रभारी सचिव, विधायक और कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण, सोनोग्राफी मशीन का किया उद्घाटन

जिनमे से कुछ आरोपी तीसरी बार तो कोई दूसरी बार गिरफ्तार हो चुके है. जिनके खिलाफ अभ्यस्त अपराधी के प्रावधानों के तहत भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. ऐसे में पुलिस आरोपी मोहन सिंह, सोनू छिपा, रामचरण, सोहनलाल, ममता, रीना, मैना, रुकमणी सहित अन्य तस्करों से कड़ी पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details