राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bidhuri Viral Audio Case : विजय बैंसला ने किया SHO का समर्थन, कहा- निष्पक्ष जांच कर दोषी को मिले सजा - Jaipur Latest News

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी के पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता के वायरल ऑडियो बम ने कांग्रेस की परेशानी बढ़ा रखी है. राजेंद्र बिधूड़ी के खिलाफ अब गुर्जर समाज के नेता और कर्नल किरोड़ी बैंसला के पुत्र विजय बैंसला भी (Vijay Bainsla on Bidhuri Viral Audio) खड़े हो गए हैं. विजय बैंसला ने भी बिधूड़ी के वॉयस सैंपल की एफएसएल जांच कर दोषी जनप्रतिनिधी पर कार्रवाई की मांग की है.

Vijay Bainsla
विजय बैंसला

By

Published : Mar 6, 2022, 4:19 PM IST

जयपुर.बिधूड़ी वायरल ऑडियो प्रकरण में अब (Bidhuri Viral Audio Case) गुर्जर नेता विजय बैंसला की एंट्री हो गई है. विजय बैंसला ने इस मामले में रविवार को एक ट्वीट करते हुए पीड़ित पुलिसकर्मी संजय गुर्जर का समर्थन किया और यह भी कहा कि राजस्थान का समाज सच्चाई और सत्य के साथ खड़ा है. बैंसला ने अपने ट्वीट में लिखा ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी संजय गुर्जर के साथ एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग अशोभनीय है. इनकी वॉइस सैंपल लेकर निष्पक्ष एफएसएल जांच करके दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

यहां आपको बता दें कि राजेंद्र बिधूड़ी भी गुर्जर समाज से ही आते हैं और पीड़ित पुलिस एसएचओ संजय गुर्जर भी गुर्जर समाज से ही ताल्लुक रखते हैं. लेकिन गुर्जर नेता विजय बैंसला ने गुर्जर समाज से आने वाले पीड़ित पुलिसकर्मी का समर्थन (Gurjar Leader Vijay Bainsla Supported SHO) किया है और यह भी लिख दिया कि समाज सच्चाई के साथ खड़ा है.

विजय बैंसला का ट्वीट...

मतलब गुर्जर नेता ने भी यह मान लिया कि वायरल ऑडियो जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया वह किसी भी दृष्टि से न्याय संगत नहीं है और दोषी जनप्रतिनिधि पर कार्रवाई होना ही चाहिए. विजय बैंसला ने अपने स्ट्रीट के साथ पीड़ित पुलिसकर्मी संजय गुर्जर की एक बाइट भी साझा की है. जिसमें वे न्याय की गुहार लगाने और अंतिम दम तक सत्य की लड़ाई लड़ने की बात कह रहा है.

पढ़ें :बिधूड़ी मामला: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान, यदि कोई भेदभाव हुआ तो मजबूर होकर सड़कों पर उतरेंगे

गौरतलब है कि हाल ही में डेंगू से कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें विधूड़ी की स्थानीय पुलिस एसएचओ संजय गुर्जर से किसी बात पर नोकझोंक हो रही थी. इस दौरान बिधूड़ी कई भद्दी गालियां पुलिसकर्मी को दे रहे थे. बिधूड़ी ने इस ऑडियो में उनकी वॉइस होने की बात से इनकार किया है. अब पीड़ित पुलिसकर्मियों के साथ ही गुर्जर नेता विजय बैंसला भी उस वॉइस और बिधूड़ी की वॉइस की एफएसएल जांच करवाने की मांग कर रहे हैं, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके.

क्या था पूरा मामला यहां जानें :विपक्ष ने कहा- बिधूड़ी ने 7 मिनट में पुलिस अफसर को दी 100 बार गाली, खाचरियावास को लगती है ये 'जनता की आवाज'

ABOUT THE AUTHOR

...view details