जयपुर.बिधूड़ी वायरल ऑडियो प्रकरण में अब (Bidhuri Viral Audio Case) गुर्जर नेता विजय बैंसला की एंट्री हो गई है. विजय बैंसला ने इस मामले में रविवार को एक ट्वीट करते हुए पीड़ित पुलिसकर्मी संजय गुर्जर का समर्थन किया और यह भी कहा कि राजस्थान का समाज सच्चाई और सत्य के साथ खड़ा है. बैंसला ने अपने ट्वीट में लिखा ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी संजय गुर्जर के साथ एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग अशोभनीय है. इनकी वॉइस सैंपल लेकर निष्पक्ष एफएसएल जांच करके दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
यहां आपको बता दें कि राजेंद्र बिधूड़ी भी गुर्जर समाज से ही आते हैं और पीड़ित पुलिस एसएचओ संजय गुर्जर भी गुर्जर समाज से ही ताल्लुक रखते हैं. लेकिन गुर्जर नेता विजय बैंसला ने गुर्जर समाज से आने वाले पीड़ित पुलिसकर्मी का समर्थन (Gurjar Leader Vijay Bainsla Supported SHO) किया है और यह भी लिख दिया कि समाज सच्चाई के साथ खड़ा है.
मतलब गुर्जर नेता ने भी यह मान लिया कि वायरल ऑडियो जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया वह किसी भी दृष्टि से न्याय संगत नहीं है और दोषी जनप्रतिनिधि पर कार्रवाई होना ही चाहिए. विजय बैंसला ने अपने स्ट्रीट के साथ पीड़ित पुलिसकर्मी संजय गुर्जर की एक बाइट भी साझा की है. जिसमें वे न्याय की गुहार लगाने और अंतिम दम तक सत्य की लड़ाई लड़ने की बात कह रहा है.