राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः अब ऑनलाइन बोली लगाकर ले सकेंगे VIP नंबर

जयपुर परिवहन विभाग ने वाहन के लिए VIP नंबर पर लगने वाली बोली को ऑनलाइन कर दिया है. जिसके चलते अब VIP नंबर लेने वाले आवेदकों को ऑनलाइन फार्म भरना होगा. ये बोली हर मंगलवार और बुधवार को होगी. जिसके लिए आवेदकों को विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन आईडी बनानी होगी.

jaipur latest news, जयपुर परिवहन विभाग
वीआईपी नंबरों पर लगने वाली बोली होगी ऑनलाइन

By

Published : Feb 8, 2020, 5:40 PM IST

जयपुर.शहर में वाहनों के वीआईपी नंबरों के लिए लगने वाली बोली को परिवहन विभान की ओर से ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके लिए अब परिवहन विभाग हर मंगलवार और बुधवार को ऑनलाइन बोली लगाएगा. बता दें कि गुरुवार से सोमवार तक आवेदक अपने पंजीकरण परिवहन विभाग में ऑनलाइन कर सकेंगे.

वहीं, नंबर लेने वाले आवेदकों को विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन आईडी बनानी होगी. जिसके बाद मंगलवार और बुधवार शाम 4 बजे तक बोली लगेगी. बता दें कि बुधवार शाम 4:30 बजे विजेताओं का नाम जारी होगा. इसके साथ ही प्रत्येक सप्ताह ई- ऑक्शन किया जाएगा.

वीआईपी नंबरों पर लगने वाली बोली होगी ऑनलाइन

बता दें कि VIP नंबरों की बोली के ई - ऑक्शन में भाग लेने के लिए फीस ऑनलाइन ही भरनी होगी. वहीं, एक वाहन के लिए एक से ज्यादा नंबरों की बोली अब लगा सकेंगे. इसके साथ ही पंजीयन क्रमांको में से किसी एक नंबर को लेने का विकल्प रहेगा. यदि प्रक्रिया में एक भी आवेदन नहीं होगा तो प्रक्रिया निरस्त कर दी जाएगी.

पढ़ें- जयपुर: डूंगरीखुर्द ग्राम पंचायत काे जोबनेर पंचायत समिति में जोड़ने पर ग्रामीणाें ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

इसके साथ ही पंजीयन क्रमांक के लिए फिर अगले सप्ताह नीलामी दोबारा से लगेगी यदि. उस दिन भी एक ही आवेदक नहीं होगा तो न्यूनतम राशि में ही उस व्यक्ति को वीआईपी नंबर मिल जाएगा. वहीं, बोली दाताओं की जमा राशि वापस अब लौटा दी जाएगी. जिसको लेकर परिवहन आयुक्त राजेश यादव ने इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है.

पहले यह होती थी प्रक्रिया

बता दें कि पहले ही वीआईपी नंबर लेने के लिए परिवहन विभाग आवेदकों से एक फॉर्म भरवाया जाता था. जिसके बाद विभाग 1 दिन सुनिश्चित कर सभी आवेदकों को बुलाकर वीआईपी नंबरों की बोली लगाता था. जिसके बाद जो सबसे ज्यादा बोली लगाता था उसको वह नंबर मिल जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details