जयपुर.शहर में वाहनों के वीआईपी नंबरों के लिए लगने वाली बोली को परिवहन विभान की ओर से ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके लिए अब परिवहन विभाग हर मंगलवार और बुधवार को ऑनलाइन बोली लगाएगा. बता दें कि गुरुवार से सोमवार तक आवेदक अपने पंजीकरण परिवहन विभाग में ऑनलाइन कर सकेंगे.
वहीं, नंबर लेने वाले आवेदकों को विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन आईडी बनानी होगी. जिसके बाद मंगलवार और बुधवार शाम 4 बजे तक बोली लगेगी. बता दें कि बुधवार शाम 4:30 बजे विजेताओं का नाम जारी होगा. इसके साथ ही प्रत्येक सप्ताह ई- ऑक्शन किया जाएगा.
बता दें कि VIP नंबरों की बोली के ई - ऑक्शन में भाग लेने के लिए फीस ऑनलाइन ही भरनी होगी. वहीं, एक वाहन के लिए एक से ज्यादा नंबरों की बोली अब लगा सकेंगे. इसके साथ ही पंजीयन क्रमांको में से किसी एक नंबर को लेने का विकल्प रहेगा. यदि प्रक्रिया में एक भी आवेदन नहीं होगा तो प्रक्रिया निरस्त कर दी जाएगी.