राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Modi Cabinet Expansion: भूपेंद्र यादव...वकालत से संगठन के रास्ते सत्ता में मिली नई जिम्मेदारी - जयपुर न्यूज

बीजेपी को कई राज्यों में अपनी वार रूम स्ट्रेटजी के जरिए जीत दिलाने वाले भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव को अपने संगठनात्मक कौशल और काम का प्रतिफल मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet Expansion) में शामिल करके दिया गया. आइए प्रदेश के अजमेर में जन्मे भूपेंद्र यादव के राजनीतिक सफरनामें पर डालते हैं एक नजर...

भूपेंद्र यादव, Modi Cabinet Expansion
भूपेंद्र यादव

By

Published : Jul 7, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 8:22 AM IST

जयपुर. मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने भी जगह बनाई है. उन्होंने बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ली. यादव को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलने से राजस्थान भाजपा और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. उन्हें पर्यावरण एवं वन, जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय दिया गया है. इसी के साथ राजस्थान से कैबिनेट में दर्जा पाने वाले अब तीन-तीन मंत्री हो गए हैं. जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव और अब भूपेन्द्र यादव.

अजमेर में जन्मे भूपेंद्र यादव

भूपेंद्र यादव का जन्म 30 जून 1969 में अजमेर में हुआ. यादव ने अजमेर गवर्नमेंट कॉलेज से ही अध्ययन कर बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री हासिल की. भूपेंद्र यादव ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की, जहां वे अपने अध्ययन काल में सक्रिय रहे थे.

वकालत से राजनीति में भूपेंद्र यादव की एंट्री

वकालत पेशे से राजनीतिक क्षेत्र में आने वाले भूपेंद्र यादव साल 2010 में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री पद पर नियुक्त किए गए, जहां उन्होंने अपने राजनैतिक और संगठनात्मक कौशल के जरिए तेजी से आगे का सफर पूरा किया. भूपेंद्र यादव 4 अप्रैल 2012 को राजस्थान से राज्यसभा सांसद रहे और इसी पद पर वे साल 2018 में निर्वाचित हुए.

वासुदेव देवानी, बीजेपी विधायक

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पद पर हैं काबिज

मतलब अप्रैल 2012 से वे राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा सांसद हैं. अपने संगठनात्मक कामकाज और कौशल के जरिए ही भूपेंद्र यादव वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पद पर काबिज हैं.

यह भी पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार से मिलेगी विकास को गति: सांसद सी पी जोशी

भूपेंद्र यादव दिखा चुके हैं संगठनात्मक कौशल

विधि के जानकार होने के साथ ही भूपेंद्र यादव उन नेताओं में शुमार हैं, जो संगठन में अपना दबदबा रखते हैं. यादव अपने संगठन कौशल के चलते कई राज्यों में भाजपा को जीत दिलवा चुके हैं.

यादव की वार्ड रूम स्ट्रेटजी ने दिला है कई राज्यों में जीत

बता दें, अपने वार्ड रूम स्ट्रेटजी से साल 2013 में राजस्थान में यादव ने भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. वहीं, गुजरात में साल 2017 में और झारखंड में साल 2014 और उत्तर प्रदेश में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र यादव के संगठनात्मक कौशल का जलवा सब देख चुके हैं.

संगठन के बाद सत्ता में भूपेंद्र यादव की नई जिम्मेदारी

भूपेंद्र यादव को पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बतौर प्रभारी जिम्मेदारी सौंपी थी. वर्तमान में भूपेंद्र यादव राज्यसभा की विभिन्न कमेटियों में शामिल हैं. अब भूपेंद्र यादव संगठन के बाद सत्ता में नई जिम्मेदारी संभालेंगे.

'यादव के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होना हम सब के लिए गौरव का पल'

भूपेंद्र यादव के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने से प्रदेश भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है. खासतौर पर अजमेर से जुड़े भाजपा के नेता इसे राजस्थान के लिए गौरवपूर्ण पल बता रहे हैं. भाजपा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर में जन्मे और बड़े हुए और शिक्षा ग्रहण करने वाले ओजस्वी वक्ता और बेहतर रणनीतिकार भूपेंद्र यादव को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाना राजस्थान और अजमेर के लिए गर्व की बात है. देवनानी ने कहा कि भूपेंद्र यादव ने संगठन में रहते हुए अपने कौशल का लोहा मनवाया और हर मंच पर खुद को साबित किया.

वहीं, मोदी सरकार के मंत्रिमंडल पुनर्गठन में कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी ऊर्जावान मंत्रियों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दी हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समस्त प्रदेशवासियों और कार्यकर्ताओं की तरफ से आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया है. डॉ. पूनिया ने राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव को कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. पूनिया ने कहा कि भूपेन्द्र यादव प्रदेशवासियों के हितों की मुखरता से रक्षा करते हुए भारत की तरक्की में अभिन्न योगदान देंगे. मैं उनके यशस्वी होने की कामना करता हूं.

Last Updated : Jul 8, 2021, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details