राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भूपेंद्र यादव का दौरा छोड़ गया कई अनसुलझा सवाल, इस बयान के निकाले जा रहे हैं कई सियासी मायने

केंद्रीय वन पर्यावरण और श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) का राजस्थान दौरा कई अनसुलझा सवाल छोड़ गया. केंद्रीय मंत्री ने अपने दौरे के दौरान एक ऐसा बयान दिया, जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

Satish Poonia, Bhupendra Yadav
भूपेंद्र यादव

By

Published : Aug 22, 2021, 10:40 AM IST

जयपुर. केंद्रीय वन पर्यावरण और श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) तो पूरी हो गई, लेकिन इस दौरान आए उनके कुछ बयानों ने प्रदेश भाजपा नेताओं में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया. यादव ने हर सभा में मंच पर मौजूद नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'इस टीम राजस्थान के नेतृत्व में प्रदेश में तीन चौथाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.'

पढ़ें- राजस्थान में अगली बार तीन-चौथाई बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार : भूपेंद्र यादव

टीम राजस्थान में कौन-कौन से नेता...

मौजूदा बयान राजस्थान भाजपा की सियासत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा में अलग-अलग खेमा और उनके समर्थक अपने-अपने नेताओं को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में देख रहे हैं. भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने यात्रा के दौरान मंच पर इशारा करते हुए बार-बार कहा कि इस टीम राजस्थान के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव बीजेपी जीतेगी. लेकिन, बड़ा सवाल यही है कि टीम राजस्थान में आखिर कौन-कौन से नेता शामिल माने जाएं.

इस बयान के निकाले जा रहे हैं कई सियासी मायने

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया हैं तो संगठनात्मक रूप से टीम भाजपा उनके नेतृत्व वाली प्रदेश पदाधिकारी और संगठनात्मक टीम को ही माना जाएगा. या फिर मंच पर मौजूद सभी दिग्गज नेताओं को इस टीम में शामिल मानते हुए यादव ने यह बयान दिए. यादव ने जब यह बयान दिया तो मंच पर सतीश पूनिया के साथ ही संबंधित क्षेत्र के सांसद, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, प्रदेश मंत्री दीया कुमारी समेत कई दिग्गज नेता अलग-अलग स्थानों पर यादव के साथ मंच साझा करते नजर आए थे. भाजपा के गलियारों में चर्चा यही है कि टीम राजस्थान यदि मंच पर मौजूद नेताओं को मानें तो फिर साल 2023 के चुनावों में इन सब नेताओं का नेतृत्व होगा या प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में यह टीम चुनावी मोर्चा संभालेंगी.

यात्रा में दिखी यादव-पूनिया के साथ जुगलबंदी

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) की पूरी जिम्मेदारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने संभाली. लिहाजा भव्यता के साथ यात्रा भी निकाली गई, जिससे भूपेंद्र यादव भी अभिभूत नजर आए. साथ ही पूरी यात्रा में यादव और पूनिया की नजदीकियां भी चर्चाओं में रही. लिहाजा यादव का बार-बार मंच से दिया गया बयान सतीश पूनिया समर्थकों में उत्साह का संचार कर रहा है. पूनिया ने यादव के इस बयान को ट्विटर पर भी शेयर किया है.

पढ़ें- Special : राजस्थान भाजपा में नया 'शक्ति केंद्र' बने भूपेंद्र यादव, यात्रा के जरिए 2023 के लिए मांग रहे जन आशीर्वाद

आगामी चुनाव का नेतृत्व कौन करेगा इसका फैसला तो आलाकमान करेगा

प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव में अभी 2 साल से ज्यादा का समय शेष है, लेकिन जिस तरह प्रदेश भाजपा नेताओं में आगामी मुख्यमंत्री पद के चेहरे की दावेदारी तेज हो रही है उसके बाद फिर से दिनों प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह को यह साफ करना पड़ा था कि अगला चुनाव किसके चेहरे पर लड़ा जाएगा. यह पार्टी आलाकमान तय करेगी. वहीं, कई राज्यों में बिना किसी चेहरे के भी कमल के निशान पर चुनाव लड़ा गया है, ऐसे में राजस्थान में भी यही स्थिति हो सकती है. लेकिन, अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान ही लेगा. हालांकि, अब केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजस्थान में अपनी सभाओं के दौरान जिस प्रकार के भाषण और बयान दिए वह राजस्थान भाजपा के नेताओं में कहीं खुशी और कहीं गम का एहसास करवा रहा है.

ये था यादव का बयान

भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने अलवर, जयपुर और अजमेर में अपनी सभाओं के दौरान लगभग एक जैसा संबोधन और बयान दिया है, लेकिन अजमेर में उनका दिया गया संबोधन सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें यादव ने कहा कि राजस्थान के 21 जिलों में पिछले दिनों पंचायती राज का चुनाव हुआ, हमारे अध्यक्ष सतीश पूनिया यहां बैठे हैं और उनके नेतृत्व में टीम राजस्थान मेहनत की और पंचायत राज में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला. अभी जो चुनाव हो रहे हैं उसमें भाजपा का कमल खिलेगा.

पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा : पुष्कर पहुंचे भूपेंद्र यादव, ब्रह्मा मंदिर में की अर्चना...पुरोहित ने सरोवर में दूषित पानी रोकने की मांगी 'दक्षिणा'

यादव ने कहा कि सतीश पूनिया ने 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने की बात कही है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं. मीडिया भी इसे नोट कर रहा है कि साल 2023 में इस टीम राजस्थान के नेतृत्व में तीन चौथाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details