जयपुर. केंद्रीय वन पर्यावरण और श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) तो पूरी हो गई, लेकिन इस दौरान आए उनके कुछ बयानों ने प्रदेश भाजपा नेताओं में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया. यादव ने हर सभा में मंच पर मौजूद नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'इस टीम राजस्थान के नेतृत्व में प्रदेश में तीन चौथाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.'
पढ़ें- राजस्थान में अगली बार तीन-चौथाई बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार : भूपेंद्र यादव
टीम राजस्थान में कौन-कौन से नेता...
मौजूदा बयान राजस्थान भाजपा की सियासत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा में अलग-अलग खेमा और उनके समर्थक अपने-अपने नेताओं को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में देख रहे हैं. भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने यात्रा के दौरान मंच पर इशारा करते हुए बार-बार कहा कि इस टीम राजस्थान के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव बीजेपी जीतेगी. लेकिन, बड़ा सवाल यही है कि टीम राजस्थान में आखिर कौन-कौन से नेता शामिल माने जाएं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया हैं तो संगठनात्मक रूप से टीम भाजपा उनके नेतृत्व वाली प्रदेश पदाधिकारी और संगठनात्मक टीम को ही माना जाएगा. या फिर मंच पर मौजूद सभी दिग्गज नेताओं को इस टीम में शामिल मानते हुए यादव ने यह बयान दिए. यादव ने जब यह बयान दिया तो मंच पर सतीश पूनिया के साथ ही संबंधित क्षेत्र के सांसद, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, प्रदेश मंत्री दीया कुमारी समेत कई दिग्गज नेता अलग-अलग स्थानों पर यादव के साथ मंच साझा करते नजर आए थे. भाजपा के गलियारों में चर्चा यही है कि टीम राजस्थान यदि मंच पर मौजूद नेताओं को मानें तो फिर साल 2023 के चुनावों में इन सब नेताओं का नेतृत्व होगा या प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में यह टीम चुनावी मोर्चा संभालेंगी.
यात्रा में दिखी यादव-पूनिया के साथ जुगलबंदी
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) की पूरी जिम्मेदारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने संभाली. लिहाजा भव्यता के साथ यात्रा भी निकाली गई, जिससे भूपेंद्र यादव भी अभिभूत नजर आए. साथ ही पूरी यात्रा में यादव और पूनिया की नजदीकियां भी चर्चाओं में रही. लिहाजा यादव का बार-बार मंच से दिया गया बयान सतीश पूनिया समर्थकों में उत्साह का संचार कर रहा है. पूनिया ने यादव के इस बयान को ट्विटर पर भी शेयर किया है.