भीलवाड़ा. शहर में रविवार देर शाम आग का तांडव देखने को मिला. भीलवाड़ा-चित्तौडगढ मार्ग पर डालडा फैक्ट्री के पास रूई से गद्दे बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग गई. इस घटना के बाद फैक्ट्री के बाहर लोगों की भीड़ लग गई.
आनन-फानन में फैक्ट्री में रखे माल को सड़क पर लाकर रखा गया. दमकल की गाडियां आग बुझाने में जुटी. आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही काले धुएं का गुबार नजर आ रहा था. आग की सूचना पर एसडीएम ओम प्रभा और प्रतापनगर थाना प्रभारी भजन लाल भी मौके पर पहुंचे.