जयपुर. इस मामले में जब प्रदेश भाजपा मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मीडिया के जरिए ही उनकी जानकारी में आया है. वीडियो पूरा देखने और उसकी जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है. साथ ही बगड़ी ने यह भी कहा कि वे इस वायरल वीडियो को प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचाएंगे, लेकिन उसके आगे की कार्रवाई का अधिकार पार्टी प्रदेश नेतृत्व को है.
वायरल वीडियो में भाजपा विधायक द्वारा बोले गए शब्दों और बयानों को लेकर भी भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा कि बीजेपी एक संस्कारित पार्टी है. लिहाजा, भाजपा से जुड़े हर कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों को इसका ध्यान रखना ही चाहिए.
क्या कहा भाजपा प्रदेश मंत्री ने... गौरतलब है कि गुरुवार को आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने एक कार्यक्रम के दौरान संगठन पर मनमानी के आरोप लगाए. साथ ही यह तक कह दिया कि जिला संगठन की मनमानी की शिकायत प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को लिखित में की जा चुकी है और किसी ने आज तक न तो मुझे बुलाया और न सच्चाई जानने की कोशिश की. सफेद कपड़े पहन कर नेतागिरी करते हैं.
पढ़ें :भाजपा का अंतर्कलह Viral! प्रदेश अध्यक्ष पर भड़के विधायक, बोले- किसी के बाप की बपौती नहीं पार्टी...सोशल मीडिया पर देखा जा रहाहै VIDEO
वायरल वीडियो में विधायक यह भी कहते नजर आए कि हमने आसींद में जाजम पर जो उम्मीदवार तय किए थे, उनके भी नाम बदल दिए. साथ ही यह भी बोले कि मुझे विट्ठल शंकर अवस्थी के नजदीक होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वायरल वीडियो में विधायक यह भी कहते साफ तौर पर दिख रहे हैं कि मुझे टिकट की भूख नहीं है. एक बार विधायक बन गया और पार्टी किसी की बपौती नहीं है.