राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीम आर्मी सेना ने दी अलवर गैंगरेप प्रकरण में जयपुर बंद करने की चेतावनी - jaipur

थानागाजी इलाके में पति को बंधक बनाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में भीम आर्मी सेना ने 10 मई को जयपुर बंद करने की चेतावनी दी है. भीमसेना ने कहा कि अगर गुरूवार 12:00 बजे तक तीन मांगे पूरी नहीं हुई तो 10 मई को जयपुर बंद करेंगे.

भीम आर्मी सेना प्रमुख चंद्रशेखर आजाद

By

Published : May 8, 2019, 10:27 PM IST

जयपुर. सामूहिक दुष्कर्म के मामले में भीम आर्मी सेना ने 10 मई को जयपुर बंद करने की चेतावनी दी है. भीम आर्मी सेना प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने एसपी अलवर थानागाजी पुलिस थाना इंचार्ज सहित संबंधित पुलिस पर एससी-एसटी एक्ट 2015 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की, साथी पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और इस पूरे मामले की जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट या सीबीआई से कराने की मांग की.

भीम आर्मी सेना प्रमुख चंद्रशेखर आजाद से खास बातचीत
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अगर गुरुवार 12 बजे तक सरकार मांग पूरी नहीं करती है तो 10 मई को जयपुर बंद किया जाएगा. चंद्रशेखर आजाद ने सर्व समाज से इस आंदोलन को सफल बनाने की अपील की. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह बहन-बेटी के न्याय की लड़ाई है. इस लड़ाई में सर्व समाज को साथ आकर खड़ा होना चाहिए. आजाद ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की घटना हो जाती है और उसका वीडियो वायरल हो जाता है. इन सबके साथ ही एसपी और थाना इंचार्ज को इस पूरे मामले की जानकारी भी होती है. बावजूद उसके चुनाव के दबाव में पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जाती है.
ईटीवी भारत से चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसे में दोषी पुलिस अधिकारियों पर एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी की जानी चाहिए. साथ ही पांचों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चला कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए. चंद्रशेखर आजाद के मुताबिक थानागाजी इलाके में यह पहली घटना नहीं है. इसके अलावा पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. लेकिन पुलिस पैसों के थोड़े से लालच के चलते मामले को दबा देती है. इन सभी मामलों को देखते हुए अन्य आरोपियों को भी चिन्हित करके उनकी भी गिरफ्तारी की जानी चाहिए. भीम आर्मी सेना भी संबंध दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट संशोधन 2015 के तहत मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details