जयपुर. अलवर के पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में राजस्थान सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुकी मायावती ने राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर भी सवाल उठाए हैं. मायावती ने कहा था कि 'बिना अनुमति के कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेताओं को कश्मीर नहीं जाना चाहिए था. मायावती के इस बयान के बाद राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मंत्री मास्टर भंवरलाल ने मायावती का नाम लिए बगैर इसे विपक्षी दलों के नेताओं का मोदी से डर बताया है.
मास्टर भंवरलाल ने कहा कि हालांकि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साढ़े 5 साल के समय अंतराल में जिस तरह से विरोधी दल के नेताओं के ऊपर एजेंसियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है उससे विपक्ष के नेता डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नेता भले ही कोई हो वह भगवान नहीं हो सकता, जिससे कोई गलती ना हो.