जयपुर.राजधानी में एसीबी ने भट्टा बस्ती थाने के हेड कांस्टेबल अब्दुल रऊफ को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. उसके बाद से ही एसएचओ राजेंद्र सिंह शेखावत फरार है. एसीबी टीम ने जब राजेंद्र सिंह के सरकारी आवास पर छापेमारी की तो वहां से पांच अवैध कटार, एक देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस, दो मास्टर की और करीब डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ. इसके बाद राजेंद्र सिंह के खिलाफ उसी थाने में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया, जिस थाने में वह एसएचओ था.
भट्टा बस्ती थाना पुलिस अपने ही निलंबित एसएचओ राजेंद्र सिंह को अब आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किए गए प्रकरण के तहत तलाश रही है. वहीं एसीबी ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हेड कांस्टेबल अब्दुल रऊफ को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं फरार चल रहा राजेंद्र सिंह अब तक अपने घर भी नहीं पहुंचा है. साथ ही उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. फिलहाल, प्रकरण में आला अधिकारियों के सुपर विजन में जांच जारी है.
यह भी पढ़ें:थाने से फरार SHO की तलाश में जुटी ACB, पहले भी विवादास्पद रह चुका है SHO