राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार से समर्थन वापस लेने की तैयारी में बीटीपी, कहा- कांग्रेस ने धोखा दिया - डूंगरपुर समाचार

कांग्रेस और भाजपा ने हाथ मिलाकर बीटीपी से डूंगरपुर जिला प्रमुख का पद तो छीन लिया, लेकिन अब बीटीपी इसे कांग्रेस का धोखा मान रही है और कांग्रेस सरकार से समर्थन वापसी की तैयारी कर रही है.

Gahlot Government News, BTP News, राजस्थान समाचार, बीटीपी न्यूज
कांग्रेस और बीटीपी में रार

By

Published : Dec 11, 2020, 1:04 PM IST

जयपुर.राजस्थान के इतिहास में शायद पहली बार हुआ है कि कांग्रेस और भाजपा जैसी धुर राजनीतिक विरोधी पार्टियों ने हाथ मिलाकर किसी तीसरी पार्टी को हरा दिया हो. राजस्थान के डूंगरपुर में भारतीय ट्राईबल पार्टी का जिला प्रमुख न बन जाए, इसे रोकने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने हाथ मिलाया और भाजपा के निर्दलीय को चुनाव जीता दिया.

जानकारों का कहना है कि भारतीय ट्राइबल पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच पंचायत चुनाव के बाद से ही नाराजगी बढ़नी शुरू हो गई थी. ऐसे में डूंगरपुर जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस की ओर से बीटीपी का साथ नहीं देने से बीटीपी विधायकों और कार्यकर्ताओं में और भी गहरी नाराजगी बढ़ी गई है.

ईटीवी भारत के साथ फोन पर हुई बातचीत में बीटीपी के विधायक राजकुमार रोत का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने हमारे साथ धोखा किया है और भारतीय ट्राइबल पार्टी अब कांग्रेस पार्टी से समर्थन वापसी के बारे में सोच रही है. उन्होंने बताया कि पार्टी के आला नेताओं के साथ बात कर जल्द ही इस बारे में अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा. दरअसल, प्रदेश में बीटीपी के दो विधायक हैं. ऐसे में अगर 2 विधायकों का समर्थन कम होता है तो गहलोत सरकार को 121 विधायकों का समर्थन रह जाएगा.

यह भी पढ़ेंःनिकाय चुनाव में कांग्रेस के 6 मंत्रियों और 25 विधायकों की साख दांव पर...

बता दें, जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के दौरान बीटीपी विधायकों को लेकर कांग्रेस ने खूब बयान बाजी की थी. इतना ही नहीं आदिवासी अंचल के दिग्गज कांग्रेसी नेता और विधायक महेंद्रजीत मालवीय ने तो चुनाव प्रचार में यहां तक कह दिया कि सरकार बचाने के एवज में बीटीपी के विधायकों ने पैसे लिए थे. इससे बीटीपी के विधायकों ने पहले ही गहरी नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन अब बीटीपी का डूंगरपुर से जिला प्रमुख नहीं बनना आग में घी का काम कर रहा है. कहा जा रहा है कि बीटीपी के समर्थन वापसी की अटकलों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी नजर है और वह स्थानीय विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःIPS पंकज चौधरीः जिन्हें केद्र सरकार ने दो शादी करने के आरोप में बर्खास्त किया था...कैट ने उस आदेश को रद्द कर दिया

एक कारण यह भी

दरअसल, आदिवासी अंचल में कांग्रेस के पास मजबूत वोट बैंक माना जाता है, लेकिन इस क्षेत्र में बीटीपी के कांग्रेस वोट बैंक में सेंध लगाने से कांग्रेस विधायक और स्थानीय नेता अपनी जमीन खिसकती देख रहे हैं. विधानसभा चुनाव के बाद से ही बीटीपी का सांगवाड़ा और डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा सीट पर कब्जा हो गया है. बीटीपी की भी नजर बांसवाड़ा, बागीदौरा, खेरवाड़ा, डूंगरपुर जैसी आदिवासी बाहुल्य सीटों पर है. ऐसे में कांग्रेस नहीं चाहती कि बीटीपी 2 सीटों से और आगे तक पैर पसारे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details