जयपुर.केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के 26 मई को काला दिवस मनाने के आह्वान का भारतीय किसान संघ ने विरोध किया है. साथ ही संघ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वो 26 मई को काला दिवस के समर्थन में नहीं हैं. संघ के महामंत्री बद्रीनारायण चौधरी ने मीडिया में बयान जारी कर यह बात कही. चौधरी ने कहा कि कुछ किसान संगठनों के काला दिवस मनाने के पीछे गत 26 जनवरी जैसा भय, आतंक और डर पैदा करने की योजना दिखाई दे रही है.
चौधरी ने कहा 26 मई का दिन ही चुनने के पीछे चाहे इन संगठनों का कुछ भी मकसद रहा हो लेकिन देश के किसान इस बात से आक्रोश में हैं कि किसान के नाम को बदनाम करने का अधिकार इन स्वयंभू तथाकथित किसान नेताओं को किसने दिया है. संघ महामंत्री ने कहा कि इससे किसान शर्मिंदा भी है कि कुछ तथाकथित संगठनो ने राष्ट्रीय विरोधी कार्य, विलासिता पूर्ण रहन-सहन, राष्ट्रीय मान बिंदुओं का अपमान, विदेशी फंडिंग, आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन और इतनी बड़ी कोविड-19 आपदा के समय इतना स्वार्थी बन सकता है. ऐसी छवि निर्माण करने का पाप इन्हीं लोगों ने किया है.
बद्रीनारायण चौधरी ने कहा कि भारतीय किसान संघ ने आंदोलन के आरंभ से कुछ समय बाद ही आशंका व्यक्त की थी कि यह किसान का आंदोलन नहीं है. आंदोलन कुछ अराजक तत्वों के हाथों द्वारा संचालित है. जारी किए गए प्रेस बयान में यह भी लिखा गया कि अप्रैल-मई माह में ही एक बंगाल के किसान की 24 वर्षीय पुत्री के साथ सामूहिक बलात्कार और अंत में उसकी हत्या की घटना जो दिल्ली बॉर्डर पर घटी और 10 15 दिन तक पुलिस से छुपाया गया. ताकि सबूत नष्ट किए जा सकें. जिसके सबूत नष्ट करने में नेतागण लिप्त पाए गए हैं. यह तो एक घटना है जो बाहर आ गई वह भी लड़की के पिता द्वारा पुलिस केस दर्ज कराने के कारण ना जाने क्या-क्या घटना है और कांड यहां घटित हुए होंगे.