भरतपुर.जिले में कोरोना संक्रमण का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. शनिवार देर रात को भरतपुर रेंज आईजी के वरिष्ठ सहायक की मौत हो गई. वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और 7 जून से जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे. ऐसे में भरतपुर जिले में जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1331 पर पहुंच गया है. वहीं मृतकों की संख्या 30 हो गई हैं.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर रेंज आईजी के वरिष्ठ सहायक कि जांच रिपोर्ट जून माह के प्रथम सप्ताह में पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद 7 जून को इन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में तभी से इनका उपचार चल रहा था. वे 8 जून से ये वेंटिलेटर पर थे. शनिवार देर रात को इनकी उपचार के दौरान जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में मौत हो गई. मृतक वरिष्ठ सहायक अस्थमा और डाइबिटीज बीमारी से भी ग्रस्त थे. वहीं मृतक की पत्नी की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.