राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर NCR में शामिल हुआ, लेकिन यहां लक्ष्य के अनुरूप नहीं हुआ विकास : धारीवाल - केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की अध्यक्षता में हुई नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड की बैठक में प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने राजस्थान के साथ भेदभाव होने की बात कही. धारीवाल ने भरतपुर जिले के एनसीआर में शामिल होने का जिक्र करते हुए, यहां लक्ष्य के अनुरूप विकास नहीं होने की बात कहते हुए हरियाणा के प्रभाव में आकर यहां विकास की दर को कम करने का आरोप लगाया.

jaipur news
मंंत्री शांति धारीवाल

By

Published : Oct 12, 2021, 9:11 PM IST

जयपुर. नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड बैठक में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने वीसी के माध्यम से भाग लियात. बैठक में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ के जनप्रतिनिधि और अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े. इस अवसर पर धारीवाल ने कहा कि राजस्थान का भरतपुर जिला अभी एनसीआर में शामिल हुआ है, जहां विकास लक्ष्यानुरूप किया जाना शेष है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा के प्रभाव में आकर राजस्थान क्षेत्र में विकास की दर को कम की जा रही, ऐसा नहीं होना चाहिए. एनसीआर क्षेत्र में समान रूप से विकास किया जाए. राज्य के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए.

पढ़ें :CM गहलोत जा सकते हैं 16 अक्टूबर को दिल्ली, CWC की मीटिंग में हो सकते हैं शामिल

इस दौरान धारीवाल ने एनसीआर क्षेत्रों के विकास के लिए बजट बढ़ाने की मांग की. साथ ही क्षेत्र के विस्तार को कम नहीं करने की बात रखी. उन्होंने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में आधारभूत विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट बढ़ाकर दिया जाए. जो भी परिवर्तन हो उनका बोर्ड बैठक में ही अनुमोदन किया जाए. किसी भी राज्य के हित के बजाए एनसीआर क्षेत्र के समन्वित विकास किया जाए.

आपको बता दें कि नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड की पिछली बैठक में 2041 के लिए तैयार डिटेल रिपोर्ट प्रोजेक्ट को पब्लिक डोमेन पर लाने का निर्णय लिया गया था. इस पर आम जनता से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details