जयपुर. नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड बैठक में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने वीसी के माध्यम से भाग लियात. बैठक में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ के जनप्रतिनिधि और अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े. इस अवसर पर धारीवाल ने कहा कि राजस्थान का भरतपुर जिला अभी एनसीआर में शामिल हुआ है, जहां विकास लक्ष्यानुरूप किया जाना शेष है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा के प्रभाव में आकर राजस्थान क्षेत्र में विकास की दर को कम की जा रही, ऐसा नहीं होना चाहिए. एनसीआर क्षेत्र में समान रूप से विकास किया जाए. राज्य के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए.
पढ़ें :CM गहलोत जा सकते हैं 16 अक्टूबर को दिल्ली, CWC की मीटिंग में हो सकते हैं शामिल
इस दौरान धारीवाल ने एनसीआर क्षेत्रों के विकास के लिए बजट बढ़ाने की मांग की. साथ ही क्षेत्र के विस्तार को कम नहीं करने की बात रखी. उन्होंने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में आधारभूत विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट बढ़ाकर दिया जाए. जो भी परिवर्तन हो उनका बोर्ड बैठक में ही अनुमोदन किया जाए. किसी भी राज्य के हित के बजाए एनसीआर क्षेत्र के समन्वित विकास किया जाए.
आपको बता दें कि नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड की पिछली बैठक में 2041 के लिए तैयार डिटेल रिपोर्ट प्रोजेक्ट को पब्लिक डोमेन पर लाने का निर्णय लिया गया था. इस पर आम जनता से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं.