राजस्थान

rajasthan

8.8 एकड़ में बनेगा भरतपुर का आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, 8 विशेषज्ञ चिकित्सक मिले...चिकित्सा सुविधाओं के लिए 50 लाख स्वीकृत

By

Published : Jan 11, 2022, 4:05 PM IST

भरतपुर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज (Bharatpur Ayurvedic Medical College) के लिए नगर विकास न्यास से 8.8 एकड़ जमीन की स्वीकृति मिल गई है. अब जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. चिकित्सा सुविधाओं के लिए 50 लाख रुपए भी स्वीकृत हो चुके हैं.

Bharatpur Ayurvedic Medical College
8.8 एकड़ में बनेगा भरतपुर का आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज

भरतपुर. जिले के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज (Bharatpur Ayurvedic Medical College) के लिए नगर विकास न्यास से 8.8 एकड़ जमीन की स्वीकृति मिल गई है. अब जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में 8 विशेषज्ञ आयुर्वेदिक चिकित्सकों की नियुक्तियां भी हो गई है. इतना ही नहीं चिकित्सालय में उपचार सुविधा और उपकरण खरीद के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है.

8.8 एकड़ में बनेगा भरतपुर का आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज

आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए नगर विकास न्यास से 8.8 एकड़ जमीन की स्वीकृति मिल गई है. आगरा-जयपुर हाईवे पर स्कीम-13 में स्थित इस जमीन पर जल्द ही आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. यहां पर स्टाफ क्वार्टर के साथ ही छात्रावास निर्माण भी कराया जाएगा. इसका जल्द ही तकमीना तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया जाएगा.

पढ़ें- Exclusive: एक ओमीक्रोन पॉजिटिव 20-25 को कर सकता है संक्रमित...वैक्सीन ही सुरक्षा कवच: RVRS मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल

प्राचार्य डॉ. जितेंद्र ने बताया कि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज (Bharatpur Ayurvedic Medical College) के अधीन प्रथम चरण में 11 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्तियां होनी है, जिनमें से 8 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ज्वाइन कर लिया है. अन्य चिकित्सक भी जल्द ही ज्वाइन कर लेंगे.

उपकरणों के लिए 50 लाख स्वीकृत

प्राचार्य डॉ. जितेंद्र ने बताया कि राज्य सरकार ने आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज (Bharatpur Ayurvedic Medical College) के चिकित्सा सुविधा और उपकरणों की खरीद के लिए 50 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है. इसके तहत उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया जयपुर मुख्यालय स्तर पर शुरू कर दी गई है. साथ ही जन आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कई उपचार सुविधाओं के विस्तार पर भी खर्च किया जाएगा.

100 बेड की क्षमता का अस्पताल

डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि फिलहाल जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय और प्राकृतिक चिकित्सालय दोनों ही 15 बेड इनडोर क्षमता से संचालित है. लेकिन जैसे ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, इस अस्पताल को 100 बेड की क्षमता के साथ संचालित किया जाएगा. इससे क्षेत्रवासियों को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का पूरा लाभ मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details