भरतपुर. जिले के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज (Bharatpur Ayurvedic Medical College) के लिए नगर विकास न्यास से 8.8 एकड़ जमीन की स्वीकृति मिल गई है. अब जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में 8 विशेषज्ञ आयुर्वेदिक चिकित्सकों की नियुक्तियां भी हो गई है. इतना ही नहीं चिकित्सालय में उपचार सुविधा और उपकरण खरीद के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है.
आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए नगर विकास न्यास से 8.8 एकड़ जमीन की स्वीकृति मिल गई है. आगरा-जयपुर हाईवे पर स्कीम-13 में स्थित इस जमीन पर जल्द ही आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. यहां पर स्टाफ क्वार्टर के साथ ही छात्रावास निर्माण भी कराया जाएगा. इसका जल्द ही तकमीना तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया जाएगा.
प्राचार्य डॉ. जितेंद्र ने बताया कि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज (Bharatpur Ayurvedic Medical College) के अधीन प्रथम चरण में 11 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्तियां होनी है, जिनमें से 8 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ज्वाइन कर लिया है. अन्य चिकित्सक भी जल्द ही ज्वाइन कर लेंगे.