राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारतमाला प्रोजेक्टः सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक्सप्रेस-वे को लेकर आ रही बाधाओं को दूर करें

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अमृतसर से जामनगर और दिल्ली से बड़ोदरा के बीच बन रहे एक्सप्रेस-वे  के अटके काम को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे का भी करीब 373 किलोमीटर का हिस्सा राज्य से गुजरेगा. ऐसे में ये दोनों प्रोजेक्ट प्रदेश के लिए अहम हैं.

जयपुर न्यूज, jaipur news
भारतमाला प्रोजेक्ट पर सीएम की चर्चा

By

Published : Mar 6, 2020, 11:59 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अमृतसर से जामनगर और दिल्ली से बड़ोदरा के बीच बन रहे एक्सप्रेस-वे के कार्य को गति देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन अवाप्ति सहित अन्य अड़चनों का संवेदनशीलता के साथ उचित हल निकाला जाए.

सीएम ने निर्देश दिए कि अमृतसर से जामनगर एक्सप्रेस-वे को लेकर जालोर में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए संभागीय आयुक्त किसानों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में संवाद करें.

भारतमाला प्रोजेक्ट पर सीएम की चर्चा

सीएम गहलोत शुक्रवार को भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत इन दोनों परियोजनाओं के काम की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के ये दोनों प्रोजेक्ट प्रदेश के विकास की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. अमृतसर से जामनगर के बीच 1100 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस वे का करीब 636 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान से गुजरेगा. इसी तरह दिल्ली-बडोदरा एक्सप्रेस-वे का भी करीब 373 किलोमीटर का हिस्सा राज्य से गुजरेगा. ऐसे में ये दोनों प्रोजेक्ट प्रदेश के लिए अहम हैं.

पढ़ें-जालोर : राज्य कर्मचारियों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ मिलकर अभियान चलाकर महत्वपूर्ण परियोजनाओं में भूमि अवाप्ति और मुआवजे को लेकर आ रही समस्याओं को दूर करें. सीएम गहलोत ने बर से जोधपुर के बीच निर्माणधीन नेशनल हाईवे के काम की भी समीक्षा की. उन्होंने इसका काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

पढ़ें:राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

बैठक में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी वीनू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव राजस्व संदीप वर्मा, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक एमके जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details