जयपुर. केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एलान को भारतीय किसान संघ (Indian Farmers Association) ने किसानों का दीर्घकालीन नुकसान करने वाला निर्णय करार दिया है. संघ के महासचिव बद्री नारायण चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा कि 3 कृषि कानून वापस लेने से किसानों का नुकसान होगा. हालांकि संघ ने प्रधानमंत्री के न्यूनतम समर्थन मूल्य को प्रभावी बनाने के लिए कमेटी की घोषणा के निर्णय का स्वागत किया है. कमेटी में गैर राजनीतिक सदस्यों को शामिल करने की मांग भी की है.
बद्री नारायण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की केंद्रीय कृषि कानून वापस (Agricultural Law Repeal) लेने की घोषणा विवाद को टालने के लिए भले ही ठीक हो या फिर तथाकथित किसानों की हठधर्मिता के कारण यह निर्णय लिया हो लेकिन यह निर्णय किसानों को नुकसान पहुंचाने वालासाबित होगा.
पढ़ें-भारतीय किसान संघ ने भारत बंद में शामिल नहीं होने का किया एलान...कह दी ये बड़ी बात, जानें