राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पिछली सरकार से हमें विरासत में मिले हैं, कॉलेजों में 50 फीसदी खाली पद : भंवर सिंह - vacant posts in colleges

प्रदेश में सरकारी महाविद्यालय में खाली चल रहे शिक्षकों के पद का मामला भी गुरुवार को विधानसभा में गूंजा. विधायक हमीर सिंह भायल ने प्रश्नकाल में सवाल लगाया तो जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने यह तक कह दिया कि पिछली भाजपा सरकार से हमें विरासत में कॉलेजों में 50 प्रतिशत तक पद खाली मिले हैं.

jaipur news  bhanwar singh bhati  bhati comments on BJP  vacant posts in colleges  vacant posts news
सदन में भंवर सिंह भाटी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Feb 27, 2020, 4:38 PM IST

जयपुर.हमीर सिंह भायल ने अपने क्षेत्र सिवाना में संचालित सरकारी महाविद्यालय में खाली चल रहे शिक्षकों के पद से जुड़ा सवाल पूछा था. साथ ही यह भी मांग की थी कि उनके क्षेत्र समदड़ी में महिला महाविद्यालय खोला जाए. जवाब में मंत्री ने कहा कि समदड़ी में फिलहाल महिला महाविद्यालय खोलने का कोई विचार नहीं है.

सदन में भंवर सिंह भाटी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

वहीं सिवाना में संचालित महाविद्यालय में कुछ पद खाली हैं. ऐसे में पूरक प्रश्न के जरिए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हालत इससे भी विकट है तो किस कॉलेज में आज शैक्षणिक के 12 पदों में से केवल एक पर ही यूडीसी कार्यरत हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इस कॉलेज में हिंदी-अंग्रेजी-इतिहास और भूगोल जैसे विषयों के ही टीचरों के पद खाली चल रहे हैं तो पढ़ाई कैसे होगी.?

यह भी पढ़ेंःसदन में गरजे शिक्षा मंत्री, कहा- स्कूलों में Computer शिक्षक का कोई पद खाली नहीं और सुना दी भाजपा को खरी-खोटी

कटारिया ने इस दौरान भूगोल विषय के एक शिक्षक को प्रतिनियुक्ति पर नावा लगाए जाने पर भी सवाल खड़े किए. जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पिछली सरकार ने अंतिम चुनावी बजट में प्रदेश में 40 नए महाविद्यालय खोले जाने का ऐलान कर दिया. लेकिन उसके लिए बजट में कोई व्यवस्था नहीं की. भाटी ने बताया यही कारण है कि प्रदेश के सरकारी महाविद्यालय में शिक्षकों के कई पद खाली हो गए. भाटी के अनुसार जल्द ही डीपीसी के जरिए और आरपीएससी के जरिए खाली पदों को भरा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details