जयपुर.हमीर सिंह भायल ने अपने क्षेत्र सिवाना में संचालित सरकारी महाविद्यालय में खाली चल रहे शिक्षकों के पद से जुड़ा सवाल पूछा था. साथ ही यह भी मांग की थी कि उनके क्षेत्र समदड़ी में महिला महाविद्यालय खोला जाए. जवाब में मंत्री ने कहा कि समदड़ी में फिलहाल महिला महाविद्यालय खोलने का कोई विचार नहीं है.
वहीं सिवाना में संचालित महाविद्यालय में कुछ पद खाली हैं. ऐसे में पूरक प्रश्न के जरिए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हालत इससे भी विकट है तो किस कॉलेज में आज शैक्षणिक के 12 पदों में से केवल एक पर ही यूडीसी कार्यरत हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इस कॉलेज में हिंदी-अंग्रेजी-इतिहास और भूगोल जैसे विषयों के ही टीचरों के पद खाली चल रहे हैं तो पढ़ाई कैसे होगी.?