राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भंवर जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात..सोशल मीडिया पर लिखा- जनता कांग्रेस के सुशासन से खुश - Bhanwar Jitendra Singh facebook post

राजस्थान में हाल ही में हुए दो सीटों पर उपचुनाव और अलवर-धौलपुर में पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन के बाद बधाइयों का दौर जारी है. आज भंवर जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला.

भंवर जितेंद्र सिंह मुख्यमंत्री मुलाकात
भंवर जितेंद्र सिंह मुख्यमंत्री मुलाकात

By

Published : Nov 12, 2021, 9:29 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 10:56 PM IST

जयपुर.अलवर के नव निर्वाचित पंचायती राज जनप्रतिनिधि शुक्रवार को जयपुर स्थित आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली, पूर्व चिकित्सा मंत्री दुरु मियां व जिले के विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने सभी नेताओं के साथ फोटो खिंचाई व उनसे बातचीत की.

राजनीतिक उठापटक और हलचल के बीच अलवर के कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह, प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली मौजूद रहे. मुख्यमंत्री गहलोत से जिले के नवनिर्वाचित जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, उप जिला प्रमुख ललिता मीणा, रामगढ़ प्रधान नसरू खान, लक्ष्मणगढ़ प्रधान रवीना बानो, राजगढ़ प्रधान भौंरी देवी, मालाखेड़ा प्रधान वीरवती देवी, कोटकासिम प्रधान विनोद कुमारी, थानागाजी प्रधान जय प्रकाश, किशनगढ़बास प्रधान बद्री प्रसाद, रैणी प्रधान मीरा देवी, बानसूर प्रधान सुमन, उमरैण प्रधान दौलत राम, उप प्रधान रामगढ़ अतर सिंह, उपप्रधान लक्ष्मणगढ़ शारदा देवी, उप प्रधान तिजारा दयाराम, उप प्रधान राजगढ़ भोली देवी, उप प्रधान मालाखेड़ा हट्टया खान, उपप्रधान कोटकासिम संता देवी, उप प्रधान थानागाजी रामनिवास चौधरी, किशनगढ़ बास उपप्रधान शाहरुख खान, उप प्रधान रेणी सतीश, उपप्रधान उमरैण महेश सैनी मिले.

मुख्यमंत्री से अलवर के प्रतिनिधियों की मुलाकात

मुख्यमंत्री से मिलने वालों में पूर्व मंत्री नवाब दुर्रू मियां, विधायक जौहरी लाल मीणा, कांतिलाल मीणा, शकुंतला रावत, दीपचंद खेरिया, संदीप यादव शामिल रहे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंचायती राज चुनाव में अलवर जिले के कांग्रेस नेतृत्व की प्रशंसा की तथा आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह के हाथ मजबूत करने को कहा.

मुख्यमंत्री से अलवर के प्रतिनिधियों की मुलाकात

इस मौके पर भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में सभी कांग्रेसी व सरकार समर्थक विधायक एकजुट हैं. श्रम राज्य मंत्री जूली ने कहा कि राज्य सरकार की बेहतर नीतियों की वजह से जनता ने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपना विश्वास जताया है. हाल ही में हुए 2 विधानसभा सीटों के उपचुनाव और पंचायत चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है, उससे यह साफ हो गया है कि पिछले 3 साल में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश की जनता को जो सुशासन दिया है, उससे वह पूरी तरह खुश है.

भंवर जितेंद्र सिंह ने लिखी फेसबुक पोस्ट

पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री निवास पर आज की मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए अलवर जिले के पंचायतीराज चुनावों में विजयी हुए कांग्रेस के जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान सहित सभी की मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से जयपुर में मुलाकात करवाई.

भंवर जितेंद्र की पोस्ट

पढ़ें- राजस्थान में सोनिया का सियासी फॉर्मूला : गहलोत पायलट दोनों कर चुके मुलाकात..अब जल्द होगा कैबिनेट विस्तार

भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कोरोना संक्रमण के वक्त भी आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही. इतना ही नहीं, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ने अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को लाभ पहुंचाया है. सरकार की इन्हीं जनकल्याणकारी योजनाओं का परिणाम है कि जनता ने उपचुनाव और पंचायत चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाकर सरकार पर अपना विश्वास जताया है.

भंवर जितेंद्र सिंह ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से महंगाई को बढ़ाया है उसने आम जनता को कर्ज के बोझ तले दबा दिया है.

Last Updated : Nov 12, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details