जयपुर. कांग्रेस पार्टी के महासचिव व पूर्व गृह राज्य मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को कांग्रेस पार्टी ने अहम जिम्मेदारी दी है. उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. भंवर जितेंद्र को गांधी परिवार का सबसे भरोसेमंद नेताओं में से एक माना जाता है.
राजस्थान के अलवर से सांसद रहे भंवर जितेंद्र असम चुनाव में प्रभारी होने के चलते प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं. इससे पहले वे लगातार कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय रहे हैं. उत्तर प्रदेश के चुनाव कांग्रेस के लिए काफी अहम होने जा रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के प्रभारी खुद प्रियंका गांधी हैं. उत्तर प्रदेश में टिकट का वितरण बेहतर तरीके से हो सके, इसके लिए गांधी परिवार ने जिम्मेदारी कांग्रेस और गांधी परिवार के लिए भरोसेमंद भंवर जितेंद्र को सौंपी है. इस कमेटी में भंवर जितेंद्र को चेयरमैन बनाया गया है.