राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में भामाशाहों ने जरूरतमंदों को दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर - ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहायता अभियान

राजधानी जयपुर की कई संस्थाएं और भामाशाह मरीजों के इलाज की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए आगे आए हैं. इस क्रम में श्री अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति ने कोविड-19 की भयावहता और मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भारी कमी के मद्देनजर 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इंपोर्ट कर उपलब्ध कराए हैं.

Jaipur news, Bhamashahs provided oxygen concentrators
जयपुर में भामाशाहों ने जरूरतमंदों को दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

By

Published : May 14, 2021, 7:20 PM IST

जयपुर. प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से कोविड-19 मरीजों को जूझना पड़ रहा है. हालांकि राज्य सरकार जल्द नए ऑक्सीजन प्लांट बनाने की कवायद में जुटी है. इस बीच राजधानी जयपुर की कई संस्थाएं और भामाशाह भी मरीजों के इलाज की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अब आगे आने लगे हैं. इस क्रम में श्री अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति ने कोविड-19 की भयावहता और मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भारी कमी के मद्देनजर 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इंपोर्ट कर उपलब्ध कराए हैं.

जयपुर में भामाशाहों ने जरूरतमंदों को दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

राजधानी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहायता अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के आधार पर मरीज को घर पर ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया जाएगा. अभियान के तहत श्री अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति ने पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इंपोर्ट कर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. इस संबंध में समिति अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसमें मरीजों के ऑक्सीजन की भारी कमी की खबरें सामने आने के बाद कंसंट्रेटर खरीद कर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया, जिसे तत्काल जरूरतमंद तक पहुंचाने की व्यवस्था के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया है.

यह भी पढ़ें-खबर का असर: मंत्री के निर्देश पर सहकारी कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स घोषित करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू

इससे मरीजों को अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए कतार में नहीं लगना होगा. उन्होंने बताया कि यदि महामारी का प्रकोप ऐसे ही बना रहा तो समिति की ओर से हर घर भोजन अभियान की शुरुआत की जाएगी. साथ ही मेडिकल किट के वितरण की भी योजना अविलंब शुरू की जाएगी. वहीं समिति सदस्य आरके अग्रवाल ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समय की आवश्यकता है. वर्तमान में ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की मौत हो रही है, लेकिन अब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहायता अभियान चलाकर लोगों की मदद की जा रही है. आवश्यकता के अनुसार और कंसंट्रेटर खरीद कर समाज की मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details