राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऐसा मेहमान किस काम का जो हमारे ही देश में दुश्मन देश की तारीफ करे : बलवान पूनिया - भादरा विधायक बलवान पूनिया

माकपा विधायक बलवान पूनिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जुबानी हमला बोला है, उन्होंने कहा कि ऐसा मेहमान किस काम का जो अपने देश में दुश्मन देश की तारीफ करें और दुश्मन देश के मुखिया को अपना दोस्त बताया. बुधवार को विधानसभा सत्र में शामिल होने आए माकपा विधायक बलवान पूनिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए यह बात कही.

माकपा विधायक बलवान पूनिया, mla balwan poonia
माकपा विधायक बलवान पूनिया

By

Published : Feb 26, 2020, 2:13 PM IST

जयपुर.माकपाविधायक बलवान पूनिया ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बनिया है, उसी तरह से डोनाल्ड ट्रंप भी बनिया है. डोनाल्ड ट्रंप 22 हजार करोड़ के हथियार बेच कर गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदुस्तान में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से अच्छे से लड़ रहा है और ट्रम्प ने यह बात एक बार नहीं दो बार अपने दौरे के दौरान कही.

माकपा विधायक बलवान पूनिया का बयान

विधायक पूनिया ने कहा कि ऐसा मेहमान किस काम का जो अपने मुल्क में दुश्मन देश की तारीफ कर जाए. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में पलक पावड़े बिछाए हुए थी. केंद्र सरकार के पास किसानों को देने के लिए कुछ नहीं है और ट्रम्प की यात्रा पर को करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए. हमने पहले ही कहा था कि ट्रम्प हिंदुस्तान से ऐसा सौदा कर के जाएगा जो हिंदुस्तान के लिए फायदेमंद नहीं है.

पढ़ें:प्रोटोकॉल को लेकर मंत्री धारीवाल की दो टूक, कहा- Protocol का उल्लंघनकरने पर होगी कार्रवाई

पूनिया ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प घोर पूंजीवादी और घोर कट्टरपंथी समर्थक हैं. इमरान को अपना दोस्त बताना यह जाहिर करता है कि ट्रम्प कट्टरपंथी समर्थक है. ऐसे घोर कट्टर पंथी समर्थक और गौर पूंजीवादी मेहमान हमारे देश में नहीं आने चाहिए.

बता दें कि भादरा विधायक बलवान पूनिया ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा का विरोध किया था और विधानसभा की सीढ़ियों पर धरने पर भी बैठे थे. एक बैनर लेकर पूनिया डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा का विरोध कर रहे थे और कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप घोर पूंजीवादी और घोर कट्टरपंथी समर्थक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details