शिमला: हिमाचल में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, बावजूद इसके लोग बुद्धि का इस्तेमाल न करते हुए बिना सोचे समझे इन लोगों के चुंगल में फंस जाते हैं. यहां यह बेहद जरूरी है कि बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल किया जाए, ताकि इस तरह के फ्रॉड के मामलों को रोका जा सके.
ज्यादातर मामलों में पुलिस के हाथ खाली
ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में ज्यादातर पुलिस के हाथ खाली ही रह जाते हैं. पुलिस जांच करती है, लेकिन फिर जांच में कुछ सामने नहीं आता. इस तरह के फ्रॉड मामलों को अंजाम दे रहे सरगना बच जाते हैं. इस तरह के मामलों में छानबीन के लिए ज्यादा समय लगता है. ऐसे में समय के साथ पुलिस भी इन मामलों में ढिलाई बरती है और फिर आरोपी सलाखों के पीछे नहीं पहुंच पाते.
एक्सपर्ट ने बताए बचने के तरीके
एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ऐसे किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें. आपको प्राप्त हुए अनावश्यक लिंक को क्लिक ना करें. साथ ही इन लिंक के माध्यम से ही साइबर ठग आपकी निजी जानकारी हासिल करके आपके साथ ठगी करते हैं और आपकी जमा पूंजी को हड़प जाते हैं तो ऐसे लोगों से सावधान रहना बहुत जरूरी है.
कैसे कर रहे हैं ठगी
पुलिस मुख्यालय को जो जानकारी मिली है. उसके अनुसार सरकारी नौकरी, अच्छी कंपनी में नौकरी या पार्ट टाइम नौकरी दिलाने का झांसा देकर साइबर अपराधी आम लोगों का निजी डाटा चुरा लेते हैं, जिसके बाद साइबर अपराधी लोगों के बैंक खाते, एटीएम से जुड़ी जानकारियां, पेमेंट भेजने के नाम पर मांगते हैं, इसके बाद खाते से पैसे की निकासी कर ली जाती है.
ये भी पढ़ेंःजागते रहो : स्कीम का झांसा देकर थंब इंप्रेशन ले रहे साइबर ठग...फर्जी खाते खोल कर ठगी, बचाव में करें ये उपाय