जयपुर. भारत विकास परिषद की ओर से 'बेटी है तो सृष्टि है' सप्ताह की शुरुआत की गई है. इस सप्ताह के तहत बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे. जवाहर नगर सेवाधाम में भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित सप्ताह का आगाज किया गया, जो कि 24 जनवरी तक जारी रहेगा.
भारत विकास परिषद जयपुर महानगर अध्यक्ष ओम प्रकाश रावत ने कहा कि, बेटियां है तो सृष्टि है. इसी थीम पर देशभर में यह आयोजन किया जा रहा है. बेटियां सुरक्षित और स्वस्थ रहेंगी तो आने वाली पीढ़ी और समाज स्वस्थ रहेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से कोरोना काल मे जरुरमन्दों को 3 लाख पैकेट, वहीं कच्ची बस्तियों में बेटियों की शिक्षा और पोषण के लिए भी काम किया जा रहा है. आज पोषण सप्ताह के तहत 60 बच्चियों को लोहे की कड़ाही, चना और गुड़ वितरित किया गया.