राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'बेटी है तो सृष्टि है' सप्ताह की शुरुआत, बेटियों की शिक्षा-स्वास्थ्य के लिए होंगे आयोजन - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

जयपुर में सोमवार को भारत विकास परिषद की ओर से 'बेटी है तो सृष्टि है' सप्ताह की शुरुआत की गई है. इस सप्ताह के तहत बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे.

beti hai to srishti hai week started. बेटी है तो सृष्टि है सप्ताह की शुरुआत
बेटी है तो सृष्टि है सप्ताह की शुरुआत

By

Published : Jan 18, 2021, 6:48 PM IST

जयपुर. भारत विकास परिषद की ओर से 'बेटी है तो सृष्टि है' सप्ताह की शुरुआत की गई है. इस सप्ताह के तहत बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे. जवाहर नगर सेवाधाम में भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित सप्ताह का आगाज किया गया, जो कि 24 जनवरी तक जारी रहेगा.

बेटी है तो सृष्टि है सप्ताह की शुरुआत

भारत विकास परिषद जयपुर महानगर अध्यक्ष ओम प्रकाश रावत ने कहा कि, बेटियां है तो सृष्टि है. इसी थीम पर देशभर में यह आयोजन किया जा रहा है. बेटियां सुरक्षित और स्वस्थ रहेंगी तो आने वाली पीढ़ी और समाज स्वस्थ रहेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से कोरोना काल मे जरुरमन्दों को 3 लाख पैकेट, वहीं कच्ची बस्तियों में बेटियों की शिक्षा और पोषण के लिए भी काम किया जा रहा है. आज पोषण सप्ताह के तहत 60 बच्चियों को लोहे की कड़ाही, चना और गुड़ वितरित किया गया.

पढ़ें-गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में हटाया गया नाइट कर्फ्यू

इस मौके पर भारत विकास परिषद के महानगर अध्यक्ष ओमप्रकाश रावत, सचिव विजय खूंटेटा और ट्रस्टी संजय कुमार सहित संयोजक अनिल कुमार सैनी भी उपस्थित रहे. इस आयोजन के पीछे बेटियों में खून की कमी से होने वाले रक्ताल्पता को रोकना है. वही लोहे की कढ़ाई में खाना पकाने, गुड़ और चने से उनके भोजन में आयरन की मात्रा बढ़ाने का संदेश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details