राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी दीपोत्सव की शुभकामनाएं, प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की अपील - Chief Minister Ashok Gehlot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दीपावली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से प्रदूषण रहित दिवाली मनाने की अपील की है.

Rajasthan News,  CM Ashok Gehlot wishes Diwali
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Nov 13, 2020, 10:43 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दीपावली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि दीपों का यह पर्व असत्य, अन्याय और शोषण के विरूद्ध सत्य, न्याय और संघर्ष की विजय का उत्सव है.

सीएम गहलोत ने लोगों से आह्वान किया है कि इस पावन अवसर पर हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के महान आदर्शों को अपनाकर दीन-दुखियों और अभावग्रस्त लोगों के दुख-दर्द को दूर कर उनके जीवन में उजाला करने का संकल्प लें. साथ ही उन्होंने कहा कि पटाखों से होने वाला प्रदूषण कोरोना संक्रमित एवं श्वसन रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे जीवन रक्षा का अपना फर्ज निभाते हुए आतिशबाजी से बचें और प्रदूषण रहित दीपावली मनाएं.

पढ़ें-NIA के मानद विश्वविद्यालय बनने से होंगे बेहतर शोध कार्य : CM गहलोत

बता दें, कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने राज्य में आतिशबाजी पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है. किसी भी प्रकार की आतिशबाजी करने पर 2000 का जुर्माना और आतिशबाजी बेचने पर 10 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार लोगों से प्रदूषण रहित दिवाली मनाने की अपील करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details