जयपुर. फेम इंडिया एशिया पोस्ट ने 25 श्रेष्ठ सांसदों की सूची जारी की है. इस साल भी जो सांसद बेहतर कार्य कर रहे हैं और उनके कामों को जनता के सामने लाने के लिए फेम इंडिया ने अपने एक सर्वे के अनुसार सांसदों के नाम जारी किए हैं. 25 विभिन्न श्रेणियों के लिए देश के 542 सांसदों में से 25 सांसदों का चयन किया गया है.
इन 25 सांसदों में एक सांसद राजस्थान के नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल भी है. हनुमान बेनीवाल को कर्म योद्धा कैटेगरी में श्रेष्ठ सांसद माना गया है. ऐसे में 542 सांसदों में राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल को शामिल किया जाना राजस्थान के लिए गौरव की बात है.