राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपलब्धि : फेम इंडिया एशिया पोस्ट के सर्वश्रेष्ठ 25 सांसदों हनुमान बेनीवाल शामिल - हनुमान बेनीवाल फेम इंडिया एशिया पोस्ट में शामिल

फेम इंडिया एशिया पोस्ट के सर्वश्रेष्ठ 25 सांसदों की सूची में नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल को कर्म योद्धा श्रेणी कैटेगरी में शामिल किया गया है. 25 विभिन्न श्रेणियों के लिए देश के 542 सांसदों में से 25 सांसदों का चयन किया गया है.

Fame India Asia Post, Hanuman Beniwal
फेम इंडिया एशिया पोस्ट के सर्वश्रेष्ठ 25 सांसदों हनुमान बेनीवाल शामिल

By

Published : Jan 2, 2021, 10:29 PM IST

जयपुर. फेम इंडिया एशिया पोस्ट ने 25 श्रेष्ठ सांसदों की सूची जारी की है. इस साल भी जो सांसद बेहतर कार्य कर रहे हैं और उनके कामों को जनता के सामने लाने के लिए फेम इंडिया ने अपने एक सर्वे के अनुसार सांसदों के नाम जारी किए हैं. 25 विभिन्न श्रेणियों के लिए देश के 542 सांसदों में से 25 सांसदों का चयन किया गया है.

इन 25 सांसदों में एक सांसद राजस्थान के नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल भी है. हनुमान बेनीवाल को कर्म योद्धा कैटेगरी में श्रेष्ठ सांसद माना गया है. ऐसे में 542 सांसदों में राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल को शामिल किया जाना राजस्थान के लिए गौरव की बात है.

यह भी पढ़ें-गोल्ड मेडलिस्ट बेटी लड़ रही 'अपनों' से जंग, पिता कराना चाहता है बाल विवाह...आयोग से मदद की गुहार

25 विभिन्न श्रेणियों के लिए किया गया यह सर्वे जनता, ऑनलाइन और विशिष्ट व्यक्तियों से स्टेक होल्डर विधि से पूछे गए सवालों और लोकसभा की साइट पर उपलब्ध डाटा यानी कुल 10 बिंदुओं पर आधारित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details