जयपुर. लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 25 सीटें जीतने में कोई छोटी मोटी कमी नहीं रह जाए इसीलिए हनुमान बेनीवाल की आरएलपी पार्टी से गठबंधन किया गया था. हनुमान बेनीवाल क्या आरोप लगाते है उसका जवाब वही देंगे. यह कहना है नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का. बता दें कि गुलाबचंद कटारिया शुक्रवार को अपने निवास पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें जीतने में कोई कमी ना रह जाए, इसलिए RLP से गठबंधन किया: कटारिया
जयपुर में शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 25 सीटें जीतने में कोई छोटी मोटी कमी नहीं रह जाए इसीलिए हनुमान बेनीवाल की आरएलपी पार्टी से गठबंधन किया गया था.
पढ़ेंःबेनीवाल के बीजेपी पर तीखे वार, कहा- BJP सर्दी में नहीं करेगी आंदोलन
वहीं कटारिया ने कहा कि हनुमान बेनीवाल ही आरोप लगा रहे है उसका जवाब भी वही देंगे. हम और हमारी पार्टी राष्ट्र को केंद्र पर रखकर काम करती है, चाहे परिणाम हमारे पक्ष में आए या ना आए हमने कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं, लेकिन हम उसे छोड़कर वोटों के पीछे नहीं भागते. कांग्रेस अपने वोटों के पीछे भाग रही है, क्योंकि केंद्र सरकार ने जो तीन काम किए हैं उसके कारण कांग्रेस के वोट पर चोट हुई है. उसके वोटों का गणित बिगड़ गया है उसी को इकट्ठा करने के लिए कांग्रेस घटियापन पर जा रही है.