जयपुर.हनुमान बेनीवाल ने इसके साथ ही कृषि उपकरणों, बीज भंडार की दुकानों और कृषि यंत्रों को रिपेयरिंग करने वाले गैरेजों को सप्ताह में 5 दिन सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक अनुमति देने और गांवों से शहरों में जाकर दूध, फल और सब्जी विक्रय करने वाले किसानों, पशुपालकों और ठेला चालकों के लिए सुबह के साथ शाम 04 बजे से रात्रि 8 बजे तक समय देने की मांग की.
बेनीवाल ने कहा कि इससे किसानों और पशुपालकों का रोजगार प्रभावित नहीं होगा. शहर के लोगों के लिए भी दूध और सब्जी जैसी आवश्यक चीजों की आपूर्ति होती रहेगी.
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आवश्यक ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन के साथ अन्य जीवन रक्षक दवाइयों की आपूर्ति राजस्थान की मांग के अनुसार बढ़ाने की दिशा में तत्काल कारगर कदम उठाने की मांग की.