जयपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में पार्टी संगठन विस्तार को लेकर शनिवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की. बेनीवाल ने कहा कि, प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस के झूठे वादों से परेशान होकर अब तीसरे मोर्चे को चाहती है.
इसी को देखते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने नगर निगम चुनाव में जयपुर और जोधपुर में अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं. इसके बाद अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी. वहीं बेनीवाल ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर कहा कि, कृषि कानूनों को वापस लेने की हम पहले से ही मांग कर रहे हैं और इसका विरोध भी करते हैं. लेकिन राज्य सरकार जो कृषि विरोध विधेयक लेकर आ रही है, ये मात्र पंचायत चुनाव के मद्देनजर एक झुनझुना है.
यह भी पढ़ें:गुर्जर प्रतिनिधि मंडल और सरकार के बीच 14 बिंदुओं पर बनी सहमति, रीट के लिए दिया 7 दिन का समय