राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेंगलुरु-जयपुर-बेंगलुरु पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन होगा शुरू - jaipur news

कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के बीच आवश्यक सामाग्रियों, दवाईयों और मेडिकल उपकरणों को देश भर में इधर उधर पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में रेलवे की ओर से बेंगलुरु-जयपुर-बेंगलुरु पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन भी शुरू किया जा रहा है.

Parcel Special Rail service, बेंगलुरु जयपुर बेंगलुरु पार्सल स्पेशल
पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन

By

Published : Apr 14, 2020, 9:07 PM IST

जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए बेंगलुरु -जयपुर- बेंगलुरु पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. भारतीय रेलवे की ओर से रेलवे पार्सल वेन को जरूरतमंद ई-कॉमर्स कंपनियों और राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिए त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है.

पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन

बेंगलुरु-जयपुर-बेंगलुरु पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन वाया हुबली, पुणे, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, अजमेर से होकर किया जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक गाड़ी संख्या 00623 बेंगलुरु-जयपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा 16 अप्रैल और 23 अप्रैल गुरुवार को बेंगलुरु से 13:20 बजे रवाना होकर शनिवार को 8:00 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 00624 जयपुर- बेंगलुरु पार्सल स्पेशल रेल सेवा 18 अप्रैल और 25 अप्रैल शनिवार को जयपुर से 16:00 बजे रवाना होकर सोमवार को 9:50 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी.

ये पढ़ेंःजयपुर: रामगंज थाने के दो कांस्टेबल आए कोरोना की चपेट में

पार्सल स्पेशल रेल सेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जाएगी. पार्सल स्पेशल रेल सेवा में ट्रेडर्स संबंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के फालना, अजमेर और जयपुर स्टेशनों पर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का ठहराव दिया जा रहा है. इन स्टेशनों पर मुख्य पार्सल सुपरवाइजर और सहायक वाणिज्य प्रबंधक से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है. पार्सल स्पेशल रेल सेवा दवाइयां, चिकित्सा उपकरण और खाद्य सामग्री कि देश में आपूर्ति करेगी. साथ ही कॉमर्स कंपनियों के लिए भी उपयोगी साबित होगी.

सेलम-बटिण्डा पार्सल कार्गो स्पेशल रेल सेवा के समय में परिवर्तन

रेलवे प्रशासन की ओर से आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए सेलम जंक्शन- बठिंडा पार्सल कार्गो स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. इस रेल सेवा के समय में परिवर्तन किया गया है. गाड़ी संख्या 00659 सेलम जंक्शन- बठिंडा पार्सल कार्गो स्पेशल रेल सेवा 14 अप्रैल को सेलम जंक्शन से 10:00 बजे रवाना होकर 16 अप्रैल को 19:15 बजे बठिंडा पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details