जयपुर. राजधानी जयपुर में विदेशी युवतियों से दुष्कर्म करने वाले एक बंगाली बाबा को सदर थाना पुलिस की ओर से मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्त में आए आरोपी बंगाली बाबा का नाम रूपन चटर्जी है, जिसके खिलाफ राजधानी के सदर और विधायकपुरी थाने में विदेशी युवतियों से दुष्कर्म करने के प्रकरण दर्ज हैं. राजधानी में दुष्कर्म के प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी जयपुर से भागकर मुंबई पहुंच गया और वहां पर फरारी काटने लगा. आरोपी की लोकेशन ट्रेस आउट करने के बाद जयपुर पुलिस ने मुंबई में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बंगाली बाबा मुंबई से गिरफ्तार हॉलैंड की युवती ने करवाया था मामला दर्ज...
एडिशनल डीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि राजधानी के सदर थाने में हॉलैंड की एक युवती ने बंगाली बाबा रूपन चटर्जी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया था. आरोपी के खिलाफ राजधानी के विधायक पुरी और दिल्ली के करोल बाग थाने में भी विदेशी युवतियों से दुष्कर्म के प्रकरण दर्ज हैं.
पढ़ें-हनुमानगढ़: दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर प्रदर्शन
शेखावत ने बताया कि आरोपी रूपन चटर्जी 7 विदेशी भाषाओं का जानकार है, जो विदेशी युवतियों को बिजनेस करने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता है. आरोपी की ओर से अमेरिका, यूके और मलेशिया की युवतियों के साथ भी दुष्कर्म करने की जानकारी सामने आई है. आरोपी ने विदेश में अपना एक बिजनेस अकाउंट खोल रखा है और उसी अकाउंट का हवाला देकर विदेशी युवतियों को बिजनेस पार्टनर बनाने और मोटा मुनाफा कमाकर देने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता है.
फर्जी आईडी से खरीदा था सिम कार्ड...
बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी की ओर से जो सिम कार्ड इस्तेमाल किया जाता है वह भी फर्जी आईडी से खरीदा गया है. इसके कारण टेक्निकल टीम के सपोर्ट से जयपुर पुलिस आरोपी की लोकेशन को ट्रेस आउट करने में सफल रही और मुंबई से आरोपी को गिरफ्तार कर जयपुर लेकर पहुंची. वहीं, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुद को ऑनलाइन बिजनेस एक्सपोर्ट बताकर विदेशी युवतियों को अपने जाल में फंसाने और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है.