जयपुर.राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की आधार सीडिंग का काम तेजी से चल रहा है. राजस्थान में 80 फीसदी आधार सीडिंग का काम पूरा हो चुका है और 25 नवंबर तक यह काम और किया जाएगा. यह कहना है खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन का. नवीन जैन बुधवार को शासन सचिवालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी अतिरिक्त जिला कलेक्टर और जिला रसद अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे.
शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि आधार सीडिंग के बाद वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि किसी परिवार का कोई भी सदस्य प्रदेश के बाहर मजदूरी, शिक्षा या अन्य काम के लिए बाहर जाता है तो वहां पर भी उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर सकता है. उन्होंने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के लिए आधार सीडिंग का कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका है. शेष काम 25 नवंबर तक किया जाएगा. जैन ने कहा कि आधार सीडिंग के कार्य की मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा की जाएगी. आधार सीडिंग कार्य में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के द्वारा तकनीक की मदद ली जाएगी.