जयपुर. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने शासन सचिवालय में राजस्थान स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के गोदामों में ऑनलाइन वेयर हाउस रिसिप्ट सेवा का शुभारंभ किया. इससे काश्तकारों को समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाली उपज के भुगतान में अनावाश्यक देरी नहीं होगी और राशि समय पर मिल सकेगी.
राजस्थान स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एवं प्रबंध निर्देशक पवन कुमार गोयल ने बताया कि प्रदेश में राजफेड किसानों से समर्थन मूल्य पर उपज खरीदकर कॉर्पोरेशन के वेयर हाउस में रखती है. इसके बाद वेयरहाउस की रिसिप्ट बनाई जाती है. जो राजफेड के माध्यम से केन्द्रीय एजेंसी नेफेड को भेजी जाती है. उसके बाद नेफेड राजफेड को राशि जारी करती है और किसानों को भुगतान किया जाता है. वर्तमान में यह कार्य मेनुअल प्रक्रिया से किया जाता है. ऑनलाइन वेयर हाउस रिसिप्ट सेवा के शुरू होने से रिसिप्ट ऑनलाइन बनाई जाएगी. जो तुरंत राजफेड और नेफेड के पास पहुंच जाएगी. इसमें समय व्यर्थ नहीं होगा और नेफेड शीघ्र राजफेड को राशि जारी कर देगा. इससे किसानों को भुगतान करने में अनावश्यक देरी नहीं होगी और उपज की राशि समय पर मिल सकेगी.