जयपुर. कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर प्रदेश सरकार लगातर जूझ रही है. कोविड संक्रमण से पड़े प्रभाव के बाद अब पोस्ट कोविड इफेक्ट वाले मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं. कुछ समय पहले कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में ब्लैक फंगस के मामले देखने को मिले थे. इसके बाद अब बेल्स पाल्सी यानी चेहरे पर लकवा के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में बेल्स पाल्सी के मरीज सामने आने लगे हैं.
पढ़ेंःकोरोना के साइड इफेक्ट : मरीजों में बढ़ रहे लंग्स फाइब्रोसिस और पोस्ट ऑपरेटेड ब्लैक फंगस के मामले
सवाई मानसिंह अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर मोहनीश ग्रोवर का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में बेल्स पाल्सी के मामले अधिक देखने को मिले हैं. अब तक सवाई मानसिंह अस्पताल में 60 से अधिक मरीज बेल्स पाल्सी के सामने आ चुके हैं. चिकित्सकों का कहना है कि आमतौर पर कोविड-19 संक्रमण से पहले इस तरह के मरीज काफी कम देखने को मिलते थे.
लेकिन कोविड-19 संक्रमण के बाद बेल्स पाल्सी के मरीजों में अचानक बढ़ोतरी हुई है. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में 60 से अधिक मरीजों का इलाज किया जा चुका है और चिकित्सकों का कहना है कि यदि समय पर इस बीमारी का इलाज शुरू कर दिया जाए तो मरीज ठीक हो सकता है. डॉक्टर ग्रोवर का कहना है कि बेल्स पाल्सी के मरीज को आमतौर पर पानी पीने और खाना खाने में सबसे अधिक समस्या होती है और चेहरे के आधे हिस्से में लकवा आ जाता है.