राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिया के नीचे युवक का गर्दन कटा शव मिला, ट्रेन के नीचे आने से धड़ से अलग हुई गर्दन - Fake policemen freed miscreant

जयपुर में टोंक फाटक पुलिया के नीचे सोमवार सुबह युवक का गर्दन कटा शव मिला. ट्रेन के नीचे आने से गर्दन धड़ से अलग हो (dead body of youth found in Jaipur) गई. शव के पास ही एक मोबाइल भी मिला है. इसकी एफएसएल टीम जांच कर रही है. वहीं एसएमएस में एक युवक ने जेबकतरे किशोर को पकड़ लिया, तो उसके साथी ने ब्‍लेड से हमला कर दिया. इस बीच दो युवक फर्जी पुलिसकर्मी बनकर आए जेबकतरे को छुड़ाकर ले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

dead body of youth found in Jaipur
टोंक फाटक पुलिया के नीचे मिला शव, ट्रेन के नीचे आने से धड़ से अलग हुई गर्दन

By

Published : Oct 3, 2022, 4:26 PM IST

जयपुर. राजधानी में टोंक फाटक पुलिया के नीचे सोमवार सुबह युवक का गर्दन कटा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. ट्रेन के नीचे आने से गर्दन धड़ से अलग हो गई. सूचना मिलते ही बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. वहीं एक अन्‍य मामले में एक जेबकतरे को युवक ने जेब काटते पकड़ लिया, इस पर उसके साथी ने युवक पर ब्‍लेड से शरीर पर जगह-जगह वार कर दिए.

बजाज नगर थाना अधिकारी शीशराम के मुताबिक सूचना मिली थी कि टोंक फाटक पुलिया के नीचे एक युवक का धड़ गर्दन से अलग होकर शव पड़ा हुआ है. बीती देर रात ट्रेन के नीचे आने से युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई थी. शव के पास एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. मृतक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष की बताई जा रही है. मृतक के हाथ में ब्लैक स्पोर्ट्स ग्लब्स पहने हुए थे. अभी तक मौत की वजह पता नहीं चल पाई है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पढ़ें:वहशी पति: पत्नी का कटा सिर लेकर 12 किमी दूर पुलिस चौकी के लिए निकला

शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को बुलवाया जाएगा और शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. एफएसएल की टीम मोबाइल की जांच कर रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है. पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवक यहां पर कैसे पहुंचा और किस तरह से मौत हुई है. फिलहाल बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जेबकतरे ने युवक को मारी ब्‍लेड:जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में एक किशोर ने सलमान नाम के युवक की जेब से पर्स निकालने का प्रयास किया. लेकिन सलमान ने किशोर को पकड़ लिया. पकड़ते ही किशोर के साथी ने ब्लेड से सलमान पर हमला करके लहूलुहान कर (youth attacked by blade in Jaipur) दिया. इस दौरान पुलिस की वर्दी में आए तो फर्जी पुलिसकर्मी किशोर को अपने साथ लेकर चले गए.

पढ़ें:निर्ममता: आंध्र प्रदेश में पति का कटा सिर लेकर थाने पहुंची पत्नी

एसएमएस थानाधिकारी नवरत्न धोलिया के मुताबिक सोमवार को सूचना मिली थी कि सलमान नाम के युवक ने अस्‍पताल में उसकी जेब काटते हुए एक किशोर को पकड़ लिया. इस पर किशोर के साथी ने सलमान पर ब्लेड से वार कर दिया और जगह- जगह पर घाव कर दिए. लेकिन सलमान ने किशोर को नहीं छोड़ा. तभी पुलिस की ड्रेस पहने दो युवक पहुंचे और किशोर को छुड़ाकर अपने साथ लेकर चले (Fake policemen freed miscreant) गए.

पढ़ें:जोधपुरः MDM अस्पताल में नहीं थम रही चोरी की वारदातें, जेबकतरे ने उड़ाए 50 हजार रुपये और मोबाइल

पीड़ित ने एसएमएस थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया, तो सच सामने आ गया. जो युवक किशोर को छुड़ाकर अपने साथ ले गए थे, वे दोनों फर्जी पुलिसकर्मी थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details