जयपुर. राजधानी में टोंक फाटक पुलिया के नीचे सोमवार सुबह युवक का गर्दन कटा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. ट्रेन के नीचे आने से गर्दन धड़ से अलग हो गई. सूचना मिलते ही बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. वहीं एक अन्य मामले में एक जेबकतरे को युवक ने जेब काटते पकड़ लिया, इस पर उसके साथी ने युवक पर ब्लेड से शरीर पर जगह-जगह वार कर दिए.
बजाज नगर थाना अधिकारी शीशराम के मुताबिक सूचना मिली थी कि टोंक फाटक पुलिया के नीचे एक युवक का धड़ गर्दन से अलग होकर शव पड़ा हुआ है. बीती देर रात ट्रेन के नीचे आने से युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई थी. शव के पास एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. मृतक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष की बताई जा रही है. मृतक के हाथ में ब्लैक स्पोर्ट्स ग्लब्स पहने हुए थे. अभी तक मौत की वजह पता नहीं चल पाई है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पढ़ें:वहशी पति: पत्नी का कटा सिर लेकर 12 किमी दूर पुलिस चौकी के लिए निकला
शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को बुलवाया जाएगा और शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. एफएसएल की टीम मोबाइल की जांच कर रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है. पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवक यहां पर कैसे पहुंचा और किस तरह से मौत हुई है. फिलहाल बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जेबकतरे ने युवक को मारी ब्लेड:जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में एक किशोर ने सलमान नाम के युवक की जेब से पर्स निकालने का प्रयास किया. लेकिन सलमान ने किशोर को पकड़ लिया. पकड़ते ही किशोर के साथी ने ब्लेड से सलमान पर हमला करके लहूलुहान कर (youth attacked by blade in Jaipur) दिया. इस दौरान पुलिस की वर्दी में आए तो फर्जी पुलिसकर्मी किशोर को अपने साथ लेकर चले गए.