राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुलाबी नगरी में सर्दी की दस्तक, कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी - जयपुर न्यूज

मानसून को प्रदेश से विदा हुए करीब 10 दिन बीत चुके हैं. लेकिन, प्रदेश के कुछ हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेश के करीब 12 से अधिक शहरों का तापमान 30 डिग्री के ऊपर बना हुआ है, जो कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है.

जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Oct 21, 2019, 10:39 AM IST

जयपुर. प्रदेश से मानसून विदाई ले चुका है. लेकिन, कई हिस्सों में अभी भी बारिश देखने को मिल रही है. वहीं शनिवार के दिन जयपुर के ग्रामीण इलाकों में हुई बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली.

राजधानी में दिन में फिर बढ़ा गर्मी का असर

रविवार के दिन एक बार फिर राजधानी जयपुर का तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया था. यह हाल राजधानी जयपुर का ही नहीं प्रदेश के करीब 1 दर्जन से अधिक शहरों में देखने को मिल रहा है. हालांकि सर्दी के मौसम की भी शुरुआत हो चुकी है. लेकिन दिन में सूर्य देव का प्रकोप इतना है कि तापमान 30 डिग्री के तो नीचे आने का ही नाम नहीं ले रहा है.

पढे़ं-Breaking News....खींवसर और मंडावा सीट पर वोटिंग शुरू, नारायण बेनीवाल नहीं कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में इस बार मानसून 82 दिन से ज्यादा रहा है. जिसमें औसत से भी करीब 46 फीसदी तक ज्यादा बारिश देखने को मिली. वहीं मानसून को विदा हुए भी करीब 10 दिन बीत चुके हैं. लेकिन, उसके बाद कई इलाकों में बारिश लगातार जारी है.

पढ़ें-LIVE : महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू

मौसम विभाग की मानें तो दिन के तापमान में 4-5 डिग्री की उछाल आती है तो वहीं रात को सर्दी महसूस भी होने लगती है. वहीं तापमान में कमी आ जाती है. बता दें कि सर्दी के मौसम के शुरुआत के साथ ही जल्द सुबह हल्का कोहरा पड़ना शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details