जयपुर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के दौरे से ठीक पहले जेडीए ने रिंग रोड के काम के आड़े आ रहे, निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की. जेडीए ने जोन 11 और जोन 14 में 20 से ज्यादा निर्माणों को भवन मालिकों के सहयोग से हटाया. इससे रिंग रोड के कार्य को गति मिलेगी.
जयपुर विकास प्राधिकरण ने जोन 11 और जोन 14 में रिंग रोड परियोजना के क्लोअर लीफ में आ रहे निर्माण की इस भूमि पर एनएचएआई को कब्जा सौंपा. इससे रिंग रोड की दो सड़कों को जोड़ने वाले घुमावदार मार्ग के कार्य को गति मिलेगी. जोन 11 में अजमेर रोड पर रिंग रोड के पास बनने वाली क्लोअर लीफ के लिए जेडीए की ओर से अवाप्त की गई भूमि पर किसानों और हितधारियों से समझाइश कर कब्जा लिया गया.
रिंग रोड के काम के आड़े आ रहे निर्माण ध्वस्त वहीं अजमेर रोड पर लगभग 18 हेक्टेयर भूमि जेडीए ने ली थी. जिसमें से अधिकांश भूमि का मुआवजा हितगधारियों को दिया जा चुका है. 2 दिन की कार्रवाई में भूमि पर हो रहे निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया. इसी तरह जोन 14 में टोंक रोड पर ग्राम अजयराजपुरा में निर्माणाधीन क्लोअर लीफ के लिए जेडीए एक्ट की धारा 40 के तहत समर्पित भूमि पर खातेदारों और हितधारियों को समझा कर निर्माण हटाए गए.
इस संबंध में खातेदारों को पहले समर्पित भूमि के आवंटन के लिए आरक्षण पत्र जारी किए जा चुके हैं. और निर्माण का मुआवजा भी दिया जा चुका है. और जिन लोगों को मुआवजा नहीं मिला है, वो अपने स्वामित्व के दस्तावेज दिखाकर मुआवजे का चेक ले सकते हैं.