राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपचुनाव से पहले भाजपा चलाएगी प्रदेश में संपूर्ण किसान कर्ज माफी आंदोलन, कृषि कानूनों की भी देंगे जानकारी - BJP movement before election on 3 seats

देशभर में केंद्रीय कृषि कानून को लेकर चल रहे सियासी उबाल के बीच अब प्रदेश भाजपा जल्द ही राजस्थान में भी किसानों के लिए संपूर्ण कर्ज माफी को लेकर एक बड़ा आंदोलन चलाने वाली है. इस आंदोलन के जरिए भाजपा आमजन तक केंद्र के तीनों कृषि कानून की विशेषता पहुंचाने का काम करेगी.

BJP movement before election on 3 seats, संपूर्ण किसान कर्ज माफी आंदोलन
भाजपा चलाएगी प्रदेश में संपूर्ण किसान कर्ज माफी आंदोलन

By

Published : Jan 15, 2021, 10:58 PM IST

जयपुर. देशभर में केंद्रीय कृषि कानून को लेकर चल रहे सियासी उबाल के बीच अब प्रदेश भाजपा जल्द ही राजस्थान में भी किसानों के लिए संपूर्ण कर्ज माफी को लेकर एक बड़ा आंदोलन चलाने वाली है. संभवत: ये आंदोलन विधानसभा की 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले चलाया जाएगा. वहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान प्रवास के दौरान इसकी रिपोर्ट भी उन्हें सौंपी जाएगी.

प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने इस आंदोलन को लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दी है. संभवत: 90 निकायों के चुनाव के बाद यह आंदोलन शुरू हो जाएगा. प्रदेश भाजपा नेतृत्व संपूर्ण किसान कर्ज माफी आंदोलन के दौरान प्रदेश की जनता और किसानों को भाजपा के पक्ष में लाने की कवायद करेगी और आमजन तक केंद्र के तीनों कृषि कानून की विशेषता भी पहुंचाने का काम करेगी.

पढ़ें:प्रदेश सरकार ने युवाओं को भर्ती का जो प्रलोभन दिया है उससे नही मुकरे: वसुंधरा राजे

कांग्रेस के कृषि कानून के विरोध में होगा भाजपा का आंदोलन

केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ जिस तरह लगातार कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल देशभर में आंदोलन कर रहे हैं, उसके जवाब में राजस्थान में प्रदेश भाजपा संपूर्ण किसान कर्ज माफी की मांग का आंदोलन चलाएगी. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था और सरकार बनने के बाद उस दिशा में काम भी किया, लेकिन कर्जमाफी केवल सहकारी बैंकों तक सिमट कर रह गई. अब भाजपा चाहती है कि राजस्थान में किसानों के संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए और कांग्रेस सरकार अपना वादा निभाए. यही कारण है कि बीजेपी इसके लिए आंदोलन की रणनीति बना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details