जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों में हुए पंचायती राज चुनाव का परिणाम शनिवार को सबके सामने होगा. लेकिन उससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त हैं. वे अजेय भाजपा अजेय राजस्थान का नारा भी दे रहे हैं. लेकिन छोटे चुनाव के परिणाम पूनियां सहित केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सियासी भविष्य को भी बहुत कुछ प्रभावित करेगा.
दरअसल जिन 6 जिलों में चुनाव हुए हैं उनमें जयपुर और जोधपुर भी शामिल है. जयपुर में आमेर विधानसभा क्षेत्र आता है. जहां जालसू और आमेर पंचायत समिति में यह चुनाव हैं जो कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का विधानसभा क्षेत्र है. जोधपुर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का गृह क्षेत्र है. हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर से ही आते हैं. लिहाजा मौजूदा चुनाव परिणाम में सबसे ज्यादा निगाहें जयपुर और जोधपुर जिले की पंचायत समिति और जिला परिषद के परिणाम पर ही रहेगा. क्योंकि यह चुनाव परिणाम ही यहां से आने वाले दिग्गज राजनेताओं के आगामी सियासी भविष्य को प्रभावित भी करेगा.
पढ़ें:मतगणना से पहले अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप...सता रहा यह डर
बहुमत भाजपा को मिलेगा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का कहना है कि इस बार शुरू हुआ भाजपा की जीत का पहिया अब नहीं रुकेगा. पूनिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य 'अजय भाजपा अजय राजस्थान' बनाना है. जीत के रथ को साल 2023 तक लगातार आगे ले जाना है. हालांकि पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जीत के आंकड़ों को लेकर कहा कि वे किसी प्रकार के आंकड़ों में नहीं पड़ना चाहते लेकिन आने वाले चुनाव परिणाम में भाजपा को बहुमत मिलेगा.
इन विधायक-सांसदों के क्षेत्र में चुनाव इसलिए प्रतिष्ठा दांव पर
मौजूदा पंचायत राज चुनाव जिन क्षेत्रों में हुए हैं उनमें 6 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां भाजपा के विधायक हैं. इनमें भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया की विधानसभा क्षेत्र आमेर और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा का विधानसभा क्षेत्र चोमू भी शामिल है. जयपुर जिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के विधानसभा क्षेत्र में आमेर और जालसू पंचायत समिति में चुनाव हुए हैं.
पढ़ें:पंचायती राज चुनाव की मतगणना कल, 5173 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
जबकि विधायक रामलाल शर्मा के क्षेत्र चोमू में गोविंदगढ़ पंचायत समिति में चुनाव हुए हैं. इसी तरह भाजपा विधायक निर्मल कुमावत के विधानसभा क्षेत्र फुलेरा की सांभरलेक और किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति में चुनाव हुए हैं. फलौदी में भाजपा विधायक पब्बाराम विश्नोई के विधानसभा क्षेत्र में 3 पंचायत समितियां और भाजपा विधायक जगसीराम कोली की विधानसभा क्षेत्र रेवदर और पिंडवाड़ा में कुल 3 पंचायत समितियों में चुनाव हुए हैं. जिन 6 जिलों में पंचायती राज चुनाव हुए हैं वहां भी भाजपा के ही सांसद हैं इनमें जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.